देश में कोरोना वायरस से लगातार लाखों लोग संक्रमित होते जा रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसी बीच कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी साझा की गई है. रेलवे ने लिखा की पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
ये है रद्द की गई ट्रेनों की सूची
यात्री कृपया नोट करें।
— Western Railway (@WesternRly) April 19, 2021
पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों पर शुरू/टर्मिनेट होने वाली कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं। #specialtrains pic.twitter.com/k3r8yL1jKi
चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेन
साथ ही पश्चिमी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेने चलाने की भी घोषणा की है. बता दें कि ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए 20 और 21 अप्रैल से शुरु होगी. ये ट्रेने BDTS से गोरखपुर, BDTS से भगत की कोठी, मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर और अहमदाबाद-दानापुर (बिहार) के लिए चलाई जाएंगी.