scorecardresearch
 

Indian Railways: 24 मार्च तक प्रभावित रहेंगी इस रूट की कई ट्रेनें! जानें डिटेल्स

भारतीय रेलवे लगातार रूट्स का आधुनिकीकरण कर रहा है. इसी कारण कई स्टेशनों पर ट्रेन के टाइम में बदलाव किया गया है. पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों का समय बदलने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
  • पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द

भारतीय रेलवे लगातार रूट्स का आधुनिकीकरण कर रहा है. इसी कारण कई स्टेशनों पर ट्रेन के टाइम में बदलाव किया गया है. ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने से पहले सारी जानकारी जरुर लें. पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों का समय बदलने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. अहमदाबाद मंडल के धांगध्रा सामाख्याली सेक्शन के सुरवरी, मालिया मियाना व धनाला स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

Advertisement

इतना ही नहीं,  09116/ 09115 भुज-दादर-भुज स्पेशल 21 से 23 मार्च 2021 तक पूर्ण रूप से कैंसल रहेगी. ट्रेन संख्या 09336 इंदौर-गांधीधाम स्पेशल 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. साथ ही अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 01192 पुणे भुज स्पेशल ट्रेन को 22 मार्च 2021 को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और अहमदाबाद व भुज के बीच रद्द रहेगी. 

 पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार किया है. ये ट्रेन जो पहले से परिचालित होती है उनका टाइम, दिन और ठहराव पहले की तरह ही जारी रहेगा. मामले की जानकारी के बारे में अधिक बताते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के सारे कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसका मतलब है कि इन ट्रेनों में कंपर्म टिकट के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement