Indian Railways: पश्चिम रेलवे ने 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, यात्री कल से कर सकेंगे टिकट बुक
पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी. जिसके लिए बुकिंग, 6-7 और 8 मई से शुरू होगी.
Advertisement
X
Indian Railways Special Trains Ticket Booking (फाइल फोटो- PTI)
कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी. इन ट्रेनों के बढ़े फेरे
Advertisement
ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-वलसाड स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में प्रस्तावित बढ़ाए गए फेरों की बुकिंग 6 मई 2021 से शुरू होगी. जबकि कई गाड़ियों में सफर के लिए टिकट 7 और 8 मई से बुक कर सकते हैं. यात्री रिजर्वेशन सेंटर्स और IRCTC की वेबसाइट के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
Advertisement
Western Railways Special Trains Update
यात्रियों की मांग पर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से हावड़ा विशेष किराये पर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के एक फेरे को परिचालित करने का भी निर्णय लिया है. ट्रेन में सफर के लिए टिकट की बुकिंग आज यानी 5 मई 2021 से शुरू है.