दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में अब तक 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. गृह मंत्रालय ने इलाके में शांति कायम करने के लिए सीआरपीएफ और आरएएफ की पांच कंपनियां और भेजीं हैं. ये कंपनियां पूरे इलाके में पेट्रोलिंग कर रही हैं. हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने इलाके की अमन समितियों के साथ बैठक करके दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने को कहा है.
वहीं, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि हिंसा दो समूहों के बीच एक मामूली बहस के कारण हुई थी और पुलिस अभी भी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा सके. आइए जानते हैं पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में क्या कुछ कहा.
1. राकेश अस्थाना ने कहा, अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें से 8 लोग पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल हो चुके हैं. सीसीटीवी और दूसरे सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस को 3 पिस्तौल और 5 तलवारें मिली हैं.
2. ये केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने 14 टीमें बनाई हैं. राकेश अस्थाना ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम रविवार से ही घटनास्थल पर मौजूद है और जांच कर रही है .FSL की टीम घटनास्थल का दौरा कर सबूत इकट्ठा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें - जहांगीरपुरी में फिर पथराव, पूछताछ के लिए महिला को लेने गई पुलिस टीम को बनाया निशाना
3. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
4. दिल्ली और देशभर के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए राकेश अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो जो लोग सोशल मीडिया पर गलत सूचना दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
5. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से सवाल पूछा गया कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक मस्जिद में झंडे लगाने से शुरू हुआ. इस पर अस्थाना ने कहा कि इस बात में तथ्य नहीं है. झगड़ा छोटी सी बात से शुरू हुआ था. बाद में यह मामला बढ़ गया. जो लोग यह कह रहे हैं कि झंडा लगाने की कोशिश की थी, तो यह बात सही नहीं है.