scorecardresearch
 

'ईरान पर भी हमला जरूर करेगा इजरायल', जानें Halla Bol में क्यों बोले रक्षा विशेषज्ञ

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में इसी पर चर्चा की गई. अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछा कि ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल अब क्या करेगा. इसके जवाब में रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल संजय मेस्टन ने कहा कि हमें इसके लिए पहले ये समझना पड़ेगा कि इजरायल का मुख्य उद्देश्य क्या है. दरअसल, इजरायल अपने दुश्मनों को दूर भगाने के लिए उसकी मैनपावर, उसके हथियारों में इतनी गिरावट करना चाहता है कि भविष्य में ये कभी हमला न कर सके.

Advertisement
X
हल्ला बोल में रक्षा विशेषज्ञ ने ईरान-इजरायल युद्ध पर जानकारी दी
हल्ला बोल में रक्षा विशेषज्ञ ने ईरान-इजरायल युद्ध पर जानकारी दी

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई शुक्रवार को सामने आए. और उन्होंने इजरायल को सीधी चेतावनी दी. खामेनेई हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अरब देशों को साथ देने की अपील की और कहा कि दुनिया के मुसलमान एकजुट हों. अगर जरूरत पड़ी तो इजराइल पर फिर हमला करेंगे. ईरान की धमकी के बीच लेबनान पर इजरायल के हमले पर जारी है. लेबनानी मीडिया ने दावा किया है कि दक्षिण बेरूत के इलाकों में इजरायल ने बम बरसाए हैं. दूसरी ओर इजरायली सेना ने वीडियो जारी किया है और दक्षिणे बेरुत में हिजबुल्ला के ठिकानों पर कब्जे का दावा किया है.

Advertisement

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में इसी पर चर्चा की गई. अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछा कि ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल अब क्या करेगा. इसके जवाब में रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल संजय मेस्टन ने कहा कि हमें इसके लिए पहले ये समझना पड़ेगा कि इजरायल का मुख्य उद्देश्य क्या है. दरअसल, इजरायल अपने दुश्मनों को दूर भगाने के लिए उसकी मैनपावर, उसके हथियारों में इतनी गिरावट करना चाहता है कि भविष्य में ये कभी हमला न कर सके.

उन्होंने कहा कि इजरायल का उद्देश्य बहुत क्लियर है. उसने पहले हमास को खत्म किया. फिर हिज्बुल्लाह की टॉप लीडरशिप को खत्म कर दिया. उसका कम्यूनिकेशन सिस्टम खत्म कर दिया. ईरान में हानिया को मार दिया. इजरायल अब ईरान पर हमला पक्का करेगा क्योंकि वही सेंटर ऑफ ग्रेविटी है. यानी यहीं से हमास, हूती, हिज्बुल्लाह को सब सुविधाएं मिल रही हैं.

Advertisement

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

Live TV

Advertisement
Advertisement