scorecardresearch
 

WhatsApp ने नवंबर में बैन किए 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, जानें क्यों

वाट्सऐप ने नवंबर महीने में 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए हैं. इनमें से 9 लाख 90 हजार खाते ऐसे हैं, जिन्हें किसी यूजर के रिपोर्ट करने से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस एक्शन की वजह कंपनी की गाइडलाइन का पालन न किए जाने को बताया है.

Advertisement
X
वाट्सऐप (File Photo)
वाट्सऐप (File Photo)

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नवंबर के महीने में लाखों भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि WhatsApp ने 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक 37 लाख से ज्यादा खातों को प्रतिबंध कर दिया. WhatsApp ने अक्टूबर के महीने में भी लाखों अकाउंट्स पर ऐसा ही एक बैन लागू किया था, लेकिन तब खातों की संख्या वर्तमान संख्या से 2 लाख कम थी.

Advertisement

रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 37 लाख से ज्यादा खातों को प्रतिबंधित किया गया है. इनमें से 9 लाख 90 हजार खाते ऐसे हैं, जिन्हें किसी यूजर के रिपोर्ट करने से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया.

भारत में लाखों खातों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में अग्रणी है. सालों से कंपनी ने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस पर लगातार इंवेस्ट किया है.

कंपनी ने कहा कि वह प्लेटफॉर्म पर खराब व्यवहार को रोकने के लिए टूल्स और संसाधनों का इस्तेमाल करती है. उन्होंने आगे कहा कि गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, क्योंकि किसी के नुकसान से पहले इसे रोक लेना बेहतर है. इन व्हाट्सऐप खातों को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) के तहत प्रतिबंधित किया गया.

Advertisement

WhatsApp के इस एक्शन के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कंपनी खातों पर प्रतिबंध क्यों लगाती है. इस पर उनकी तरफ से बार-बार स्पष्ट किया है कि वह उन खातों पर प्रतिबंध लगाती है, जो कंपनी की नीतियों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं. इसमें WhatsApp पर झूठी सूचना फैलाना, असत्यापित संदेश को कई नंबरों पर भेजना जैसी चीजें शामिल हैं. 

पिछले कुछ सालों में WhatsApp ने ऐसे कई मामलों में पहल की है, जिनमें किसी लिंक को सत्यापित करना, आगे के संदेशों को सीमित करना जैसी चीजें शामिल हैं. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज को चिन्हित भी करता है, जो ज्यादातर केस में नकली ही साबित होते हैं. यदि कोई भी खाता ऐसी किसी गतिविधि में शामिल है, तो संभावना है कि व्हाट्सऐप उस खाते को प्रतिबंधित कर देगा.

Advertisement
Advertisement