scorecardresearch
 

प्राइवेसी पॉलिसी विवाद: फेसबुक के अधिकारियों से सवाल करेगी संसदीय कमेटी

मैसेंजर सर्विस व्हाट्सएप द्वारा हाल ही में लाई गई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भारत में काफी विवाद हुआ. इसी मसले पर गुरुवार को आईटी मामले की संसदीय कमेटी फेसबुक के अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
फेसबुक अधिकारियों से होंगे सवाल (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
फेसबुक अधिकारियों से होंगे सवाल (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राइवेसी पॉलिसी विवाद पर सख्ती
  • फेसबुक अधिकारियों से होंगे सवाल

मैसेंजर सर्विस व्हाट्सएप द्वारा हाल ही में लाई गई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भारत में काफी विवाद हुआ. इसी मसले पर गुरुवार को आईटी मामले की संसदीय कमेटी फेसबुक के अधिकारियों से पूछताछ करेगी. ये मुलाकात तब हो रही है, जब बीते दिन ही भारत सरकार की ओर से व्हाट्सएप को अपनी नई पॉलिसी वापस लेने को कहा था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, फेसबुक के अधिकारियों से सवाल किया जाएगा कि व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को भारत में क्यों बदला. बता दें कि फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग के पास ही व्हाट्सएप के अधिकार हैं.

अब इसी विषय पर सरकार की ओर से सवाल किए जा रहे हें. इससे पहले 18 जनवरी को भी आईटी मंत्रालय की ओर से व्हाट्सएप प्रमुख विल कैथर्ट को ई-मेल कर नई पॉलिसी पर सवाल खड़े कर दिए गए थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि व्हाट्सएप के भारत में करीब 40 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट बनता है. ऐसे में बीते दिनों जब व्हाट्सएप ने पॉलिसी बदली और कहा कि अब डाटा को फेसबुक और अन्य एप के साथ भी साझा किया जाएगा. 

तब बड़ी संख्या में लोगों ने व्हाट्सएप से दूरी बनाई और लाखों की संख्या में लोगों ने व्हाट्सएप को अपने फोन से डिलीट किया. हालांकि, इसके बाद व्हाट्सएप ने अपनी इस पॉलिसी पर रोक लगाई और 8 फरवरी से जिन लोगों का अकाउंट डिलीट करने की बात कही, उसे टाल दिया गया.

व्हाट्सएप की पॉलिसी में बदलाव के बाद भारत में सिग्नल और टेलीग्राम एप की डिमांड बढ़ी और करोड़ों की संख्या में लोगों ने इसे डाउनलोड किया. इन दोनों एप में व्हाट्सएप के मुकाबले कम डाटा शेयरिंग का मसला है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement