भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खास योगदान रहा. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता बी.वी. श्रीनिवास ने राहुल गांधी की दो साल पहले की गई पोस्ट साझा की जिसमें लिखा था “मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता है. उन्हे माफ कर दो."
इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए श्रीनिवास ने लिखा, 'आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे,तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे.'
जब ट्रोल हुए थे शमी
आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जब हार मिली तो इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने शमी को उनके धर्म के लिए निशाना बनाया था. हालांकि इसमें कई पोस्ट ऐसे थे जिनका ट्विटर हैंडल पाकिस्तान से था लेकिन उन्हें भारतीय नामों से किया जा रहा था. तब राहुल गांधी के अलावा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित राजनेताओं ने ट्रोलिंग की निंदा की थी और शमी का समर्थन किया था.
पीएम ने की शमी की तारीफ
बुधवार को शमी के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई और प्लेयर ऑफ द मैच ने कहा कि वह लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे. शमी ने विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश में शमी के प्रदर्शन का जिक्र किया गया, उन्होंने लिखा, "आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढियां याद रखेगी. वेल प्लेड शमी!'"
राहुल गांधी ने लिखा, "मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी! उनके लगातार मैच जीतने वाले प्रदर्शन ने उन्हें इस विश्व कप में एक असाधारण खिलाड़ी बना दिया है."
न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए 7 विकेट
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए. शुभमन ने गिल ने 80 और कोहली और. श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. कोहली जहां 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं श्रेयस ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 गेंदों में 105 रन बनाए. अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंदों में 39 रनों का विस्फोटक पारी खेली. फिर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. इस वर्ल्ड कप में शमी ने छह मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं और वह इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं.