scorecardresearch
 

शादी की जिद बनी मौत का कारण, पूर्व प्रेमी ने नाबालिग पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पुलिस के मुताबिक, विग्नेश और नाबालिग लड़की के बीच संबंध थे, लेकिन आरोपी ने कुछ महीने पहले उससे संबंध तोड़ लिया और दूसरी महिला से शादी कर ली. हालांकि, नाबालिग लड़की विग्नेश से शादी करने के लिए कहा. इससे तंग आकर विग्नेश ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

आंध्र प्रदेश के कडप्पा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पूर्व प्रेमी ने कथित तौर पर 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर, रविवार सुबह करीब 3 बजे उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है. म्यदुकुरु उप-विभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पीटीआई को बताया, 16 वर्षीय एक लड़की को उसके पूर्व प्रेमी जे विग्नेश ने बडवेल के बाहरी इलाके में कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. क्योंकि वह उससे बार-बार शादी करने की मांग कर रहा था. इसके बाद नाबालिग लड़की को कडप्पा आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की ने रविवार सुबह करीब 3 बजे दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी से नहीं हो रही थी शादी तो गुस्साई महिला ने खुद को लगाई आग और फिर...

पुलिस के मुताबिक, विग्नेश और नाबालिग लड़की के बीच संबंध थे, लेकिन आरोपी ने कुछ महीने पहले उससे संबंध तोड़ लिया और दूसरी महिला से शादी कर ली. हालांकि, नाबालिग लड़की छह महीने पहले विग्नेश के संपर्क में आई और उससे शादी करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, उसकी मांग से तंग आकर विग्नेश ने यह कदम उठाया. 

Advertisement

मुख्यमंत्री नायडू ने घटना को दुखद बताया

विग्नेश पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लड़की के आत्मदाह की घटना को बहुत दुखद घटना बताया. नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'इस घटना ने वास्तव में दुख पहुंचाया है. यह दुखद है कि एक उज्ज्वल भविष्य वाली छात्रा को एक दुष्ट व्यक्ति के अत्याचार के कारण मरना पड़ा.'

ये भी पढ़ें- Sambhal: शादी से मुकरा प्रेमी तो महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुद को किया आग के हवाले, फिर चीखती-चिल्लाती...

जिला अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को आरोपी व्यक्ति को कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से जांच पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का मतलब है हत्यारे को कानून के अनुसार जल्द से जल्द सजा देना. इसलिए, मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मामले की सुनवाई एक विशेष अदालत में फास्ट-ट्रैक तरीके से की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अपराधी को मौत की सजा मिले.

Live TV

Advertisement
Advertisement