scorecardresearch
 

पहली बेगम और दो बच्चे... फफक पड़ा गुलाम हैदर, बताया किस हाल में है पहला परिवार

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का कहना है कि उसने सिर्फ सीमा के कहने पर ही अपनी पहली बेगम और दो बच्चों को छोड़ा था. फिलहाल उसकी पहली बीवी और दोनों बच्चे गुलाम के पिता के घर में रह रहे हैं. गुलाम पहली बेगम से तो बात नहीं करता. लेकिन दोनों बच्चों से उसकी आज भी बात होती है.

Advertisement
X
गुलाम हैदर.
गुलाम हैदर.

मैंने उसके लिए पहली बेगम को छोड़ा और वो मुझे ही छोड़ गई... ये शब्द हैं सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के. गुलाम यह कहते ही फफक फफक कर रो पड़ा. गुलाम ने बताया कि एक रॉन्ग नंबर से उसकी और सीमा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. साल 2014 में गुलाम ने गलती से एक नंबर मिला दिया था. वो नंबर था सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली सीमा हैदर का.

Advertisement

दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर वह प्यार में तब्दील हो गई. सीमा को पहले से ही पता था कि गुलाम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. बावजूद इसके सीमा ने उसके साथ अफेयर शुरू किया. सीमा और गुलाम के घर वालों को जब इस बात की भनक लगी तो दोनों परिवारों ने इसका विरोध किया.

लेकिन सीमा चाहती थी कि वह गुलाम से शादी करे. इसलिए वह घर से भागकर गुलाम के पास आ गई. गुलाम सिंध प्रांत के ही जकोकाबाद का रहने वाला था. यहां उसने गुलाम से कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन इलाका गांव का था. दोनों ही बलौच समुदाय से ताल्लुक रखते थे. इसलिए जब लोगों को पता चला कि गुलाम और सीमा ने इस तरह घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की है तो इस पर पंचायत रखी गई.

Advertisement

वहां फैसला लिया गया कि लड़की भगाकर लाना एक गुनाह है. इसलिए गुलाम को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा. फिर दोनों साथ में रह सकते हैं. गुलाम ने ऐसा ही किया. फिर साल 2015 में सीमा ने गुलाम से जिद की कि वह कराची शहर में रहना चाहती है. गुलाम भी उसकी बात मान गया और दोनों कराची जाकर एक किराए के मकान में रहने लगे.

गुलाम के मुताबिक, सीमा बार-बार उसे अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए बोलती रहती थी. वह भी उसकी बातों में आ गया और उसने पहली बीवी को छोड़ दिया. लेकिन पहली बेगम और दोनों बच्चे गुलाम के पिता आमिर खान के पास ही रहने लगे. गुलाम बेशक अपनी पहली बीवी से बात नहीं करता है लेकिन दोनों बच्चों से वो अभी भी बात करता है. गुलाम ने कहा कि उसे रोना आता है कि उसने सीमा के लिए पहली पत्नी और बच्चों को छोड़ा.

सीमा के लिए सऊदी गया था गुलाम

सीमा जब उसे छोड़कर सचिन के पास चली गई तो गुलाम का दर्द छलका. उसने कहा कि मैंने सीमा के लिए अपनी पहली बीवी को छोड़ा और उसने सचिन के लिए मुझे ही छोड़ दिया. गुलाम का कहना है कि वह सऊदी भी सिर्फ सीमा के कहने पर ही गया था. वह पहले रिक्शा चालक था. कम रुपयों में गुजारा नहीं हो पाता था. इसलिए सीमा और बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए वह पैसा कमाने सऊदी अरब चला गया.

Advertisement

वहां से वह शुरुआत में सीमा को 40 से 50 हजार प्रति महीना भेजता था. बाद में वह उसे 80 से 90 हजार प्रति महीना भेजने लगा. उसने उसे 13 लाख रुपये भी भेजे थे ताकि सीमा मकान खरीद सके. सीमा ने मकान खरीदा भी. लेकिन उसे बेचकर वह सचिन के पास भारत चली गई.

गुलाम अब बार-बार वीडियो को माध्यम से सीमा को कह रहा है कि वह उससे बहुत प्यार करता है. वह चाहता है कि सीमा वापस उसके पास आ जाए. इसके लिए वह भारत सरकार से भी कई बार गुहार लगा चुका है. लेकिन सीमा बार-बार बस यही कह रही है कि उसे गुलाम के पास वापस नहीं जाना. सीमा का कहना है कि गुलाम उसे मारता-पीटता था. वह उसके साथ खुश नहीं थी.

एटीएस ने दो दिन तक की सीमा-सचिन से पूछताछ

बता दें, यहां सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की टीम ने दो दिन तक पूछताछ की. एटीएस की पूछताछ में फिलहाल सीमा के जासूसी से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन फिर भी अभी इस मामले में जांच जारी है. डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच ‘अधिकृत’ पाकिस्तानी पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते वाला एक ‘बिना इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट’ और एक पहचान पत्र मिला है. जिनकी जांच चल रही है.

बता दें, भारत में अवैध रूप से एंट्री के लिए सीमा हैदर को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ सचिन को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं.

 

Advertisement
Advertisement