scorecardresearch
 

कहां गायब हो गई पाकिस्तान से आई अंजू? सोसाइटी में नहीं मिलेगी एंट्री, बच्चों ने भी मिलने से किया इनकार

पाकिस्तान से आई अंजू न तो भिवाड़ी पहुंची है और न ही वह अपने पिता के घर पहुंची. ऐसे में सवाल है कि आखिर अंजू कहां गायब हो गई? भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद ने कहा है कि वह और उनके बच्चे अंजू से नहीं मिलना चाहते. इसी के साथ सोसाइटी में एंट्री भी नहीं दी जाएगी. इस मामले को लेकर IB की टीम ने अंजू के बच्चों और पति से बात की है.

Advertisement
X
कहां गायब हो गई पाकिस्तान से आई अंजू?
कहां गायब हो गई पाकिस्तान से आई अंजू?

पाकिस्तान से लौटी अंजू से उसके बच्चों ने मिलने से इनकार कर दिया है. इसी के साथ सोसाइटी में अंजू की एंट्री पर बैन करने को भी कहा गया है. सोसाइटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गेट पर आने जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने अंजू के बच्चों से बातचीत की.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू पाकिस्तान के फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला के पास चली गई थी. वहां अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से निकाह कर लिया और वो फातिमा बन गई. अब वह पांच महीने बाद बच्चों से मिलने के बहाने भारत आई है, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से आने के बाद अंजू गायब है. वह न तो बच्चों के पास पहुंची और न ही अपने पिता के घर पहुंची.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर अंजू कहां है. वहीं राजस्थान के भिवाड़ी की सोसाइटी में रहने वाले अंजू के बच्चों और पति अरविंद ने उससे मिलने से मना कर दिया है. अंजू के बच्चों ने अंजू को सोसाइटी में प्रवेश नहीं देने के लिए कहा है. इसलिए सोसाइटी के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. किसी को भी अरविंद के फ्लैट में आने जाने की अनुमति नहीं है. सोसाइटी में आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग हो रही है. लोगों से पूछताछ के बाद सोसाइटी में प्रवेश दिया जा रहा है.

Advertisement
कहां गायब हो गई पाकिस्तान से आई अंजू? सोसाइटी में नहीं मिलेगी एंट्री, बच्चों ने भी मिलने से किया इनकार
पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह कर अंजू बन गई थी फातिमा.

अरविंद के फ्लैट पर पहुंची इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम

वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम अरविंद के बच्चों से बातचीत के लिए उनके फ्लैट पर पहुंची और अरविंद के साथ ही 15 साल की बेटी और छह साल के बेटे से बातचीत की. इस मामले को लेकर भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दीपक सैनी ने कहा कि इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार जांच पड़ताल की गई है, साथ ही संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. अगर अंजू भिवाड़ी आती है तो अंजू से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी. नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी तो अंजू की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

एक महीने में कैसे होगा तलाक?

अरविंद के अनुसार, अंजू और उसका अभी तलाक नहीं हुआ है. तलाक होने में तीन से पांच महीने का समय लगता है, जबकि अंजू को भारत आने के लिए केवल एक महीने की एनओसी मिली है, साथ ही तलाक होने के बाद ही अंजू को बच्चों की कस्टडी मिल सकती है. कानून के जानकारों की मानें तो इस तरह के मामलों में मां बिना तलाक और कस्टडी के बच्चों को अपने साथ लेकर नहीं जा सकती है.

बड़ा सवाल- कहां गायब है अंजू?

Advertisement

अंजू अपने पिता के घर नहीं पहुंची है, और न ही वह भिवाड़ी पहुंची. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अंजू कहां गायब है? वो कहां रह रही है? क्या देश की सुरक्षा एजेंसियां अंजू से पूछताछ कर रही हैं? इसके अलावा क्या ऐसे सवाल हैं, जिनके अभी तक जवाब नहीं मिले हैं? पाकिस्तान में अंजू ने कहा था कि वो भारत में सभी सवालों के जवाब देगी.

पाकिस्तान में इस्लाम अपनाकर बन गई थी फातिमा

बता दें कि अंजू इस साल की शुरुआत में नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान चली गई थी. वहां उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने के बाद अंजू ने अपने पति को बताया था कि वो पाकिस्तान पहुंच गई है. पाकिस्तान में नसरुल्ला के पास पहुंचकर अंजू ने इस्लाम अपना लिया और फातिमा बन गई.

यह भी पढ़ेंः Anju को लेने भारत आऊंगा, उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं... पाकिस्तानी पति Nasrullah ने और क्या-क्या कहा?

अंजू के वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटने के बाद पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और आईबी ने अमृतसर में पूछताछ की. इसके बाद बुधवार को दिल्ली जाने की इजाजत दे दी गई थी. जब अंजू दिल्ली पहुंची तो अंजू से पूछताछ की गई. अंजू ने दिल्ली हवाईअड्डे पर मीडिया से कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहती.

Advertisement

अंजू ने कहा था कि वह अरविंद से तलाक लेकर अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाएगी. दूसरी ओर, जब अरविंद से अंजू के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है. अंजू से जुड़ी कोई भी बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement