scorecardresearch
 

अब बेल्जियम की जेल है मेहुल चोकसी का ठिकाना... व्हिसल ब्लोअर ने बताया क्यों मुश्किल है भारत प्रत्यर्पण, देखें Video

मेहुल चोकसी बेल्जियम इलाज कराने के लिए पहुंचा था. उसे अस्पताल के लिए एंट्री भी मिल गई थी, लेकिन उसके पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. उसने बेल्जियम में रेजिडेंसी कार्ड हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. फिलहाल वह बेल्जियम पुलिस की हिरासत में जेल में है. इस केस के व्हिसल ब्लोअर ने भी उसे भारत लाने की अपील की है.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी
मेहुल चोकसी

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी फिलहाल बेल्जियम की जेल में बंद है. अदालत में उसकी जमानत याचिका की सुनवाई कम से कम एक सप्ताह बाद होगी, जिससे वह इस अवधि के दौरान जेल में ही रहेगा. यह स्थिति भारत के लिए एक अहम मौका है जिससे उसके खिलाफ कानूनी और राजनयिक केस को मजबूत किया जा सकता है. इस केस के व्हिसल ब्लोअर ने भी उसे भारत लाने की अपील की है.

Advertisement

मेहुल चोकसी केस में गीतांजली जेम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने बताया, "मैं व्हिसल ब्लोअर था और मैंने ही कंपनी में संदिग्ध धोखाधड़ी का शिकायत किया था. ये बहुत अच्छी बात है कि उसे बेल्जियम में हिरासत में ले लिया गया है. मैं सरकार और एजेंसी से रिक्वेस्ट करूंगा कि उसे भारत लाया जाए."

बेल्जियम में हिरासत में लिए जाने के बाद चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल ग्राउंड पर उनकी रिहाई के लिए वे अपील दायर करेंगे. उन्हें बेल्जियम में हिरासत में लिया गया है और फिलहाल वह हिरासत में हैं. मेहुल चोकसी नागरिकता के बदले इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के जरिए एंटीगुआ में बस गया था. पिछले वर्ष 15 नवंबर को चोकसी ने बेल्जियम में एफ रेजिडेंसी कार्ड हासिल की थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के बेल्जियम नागरिकता के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PNB Scam: बेल्जियम में गिरफ्तार मेहुल चोकसी के गुनाह? ऐसे PNB को लगाया 13500 करोड़ का चूना

मेहुल चोकसी का क्या था प्लान?

ED के सूत्रों के मुताबिक, चोकसी ने बेल्जियम सरकार को मेडिकल के आधार पर गुमराह किया और इसके लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. चोकसी ने न तो अपनी भारतीय नागरिकता और न ही एंटीगुआन नागरिकता त्यागी है, लेकिन उसने बेल्जियम अधिकारियों से एफ रेजिडेंसी कार्ड के लिए आवेदन किया था और उसे यह मिल भी गया.

भारतीय अधिकारियों को पता चला कि चोकसी बेल्जियम से एफ+ रेजिडेंसी कार्ड हासिल करने की योजना बना रहा था, जिससे उसकी प्रत्यार्पण की प्रक्रिया मुश्किल हो जाती. इसके जवाब में, भारतीय अधिकारियों ने तुरंत उसकी प्रत्यार्पण की मांग की, जिससे बेल्जियम अधिकारियों ने उसकी रेजिडेंसी कार्ड को रिन्यू करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: भारत प्रत्यर्पित होगा मेहुल चोकसी? बेल्जियम में हुआ गिरफ्तार, 13850 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोपी

बेल्जियम में क्यों हिरासत में लिया गया चोकसी?

मेहुल चोकसी ने स्विटजरलैंड के विशेष कैंसर अस्पताल हिर्सलांडेन क्लिनिक आरो में कैंसर के इलाज के लिए आवेदन किया था. उसने वहां लगभग सफलतापूर्वक प्रवेश भी हासिल कर ली थी, लेकिन बेल्जियम अधिकारियों द्वारा एंटवर्प में उसे अस्थायी रूप से हिरासत में ले लिया गया. स्विट्जरलैंड में भी चोकसी ने अपने स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देकर इलाज कराने की इजाजत मांगी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement