विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ हुई है. यहां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाके को भारत से अलग दिखाया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के कोरोना वायरस से जुड़े डैशबोर्ड पर जहां दुनिया का नक्शा दिखाया गया है. वहां अगर भारत का नक्शा देखें, तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरी तरह से अलग दिखाया गया है.
WHO’s colour-coded COVID-19 Dashboard map segregates Jammu and Kashmir, Ladakh from rest of India.
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) January 11, 2021
Union health minister @drharshvardhan took over as chair of the @WHO executive board last year.@DrTedros @MoHFW_INDIA @MEAIndia @harshvshringla#JammuAndKashmir #Kashmir #Ladakh pic.twitter.com/u2uSRG5TXv
ऐसे में भारत की ओर से इस मामले में सख्त रुख अपनाया जा सकता है. वो भी तब जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, WHO के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर इससे पहले भी कुछ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस तरह का मामला सामने आया हुआ है.
कुछ वक्त पहले जब सउदी अरब जी-20 सम्मेलन का आयोजन कर रहा था, तब उनके द्वारा छापे गए नोट के नक्शे पर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया था, भारत की कड़ी आपत्ति के बाद इसे सुधारा गया.