scorecardresearch
 

सर्वे: अबतक का सबसे बेहतरीन PM कौन? नरेंद्र मोदी नंबर वन, जानें- इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को कितने वोट

इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने मिलकर मूड ऑफ द नेशन ( MOTN) सर्वे किया है. इसमें सामने आया है कि 50.7 फीसदी लोग पीएम मोदी को अबतक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं. जबकि 10.3 फीसदी लोगों ने कहा कि इंदिरा गांधी अबतक की बेस्ट प्रधानमंत्री हैं.

Advertisement
X
50.7 फीसदी लोग पीएम मोदी को अबतक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं.
50.7 फीसदी लोग पीएम मोदी को अबतक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं.

इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने मिलकर मूड ऑफ द नेशन ( MOTN) सर्वे किया है. इसमें सामने आया है कि 50.7 फीसदी लोग पीएम मोदी को अबतक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं. जबकि 10.3 फीसदी लोगों ने कहा कि इंदिरा गांधी अबतक की बेस्ट प्रधानमंत्री हैं. हालांकि 13.6 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह, 5.2 फीसदी लोगों ने जवाहरलाल नेहरू तो 11.8 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया.

Advertisement

सर्वे में ये बात सामने आई कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है. सर्वे के मुताबिक आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 78 सीटें मिल सकती हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जो अब घटती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 184 सीटें आ सकती हैं.

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया. 36.1 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का कामकाज को बहुत अच्छा बताया. जबकि 25.7 फीसदी लोगों ने अच्छा, 15.8 फीसदी लोगों ने औसत, 8.3 फीसदी लोगों ने खराब और 12.8 फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया.

मूड ऑफ द नेशन सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा किया गया है. ये सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है, जिसमें भारत की सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की भी राय जानी. इस प्रकार MOTN रिपोर्ट बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement