scorecardresearch
 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के खिलाफ जबरन वसूली का मामला, बॉम्बे HC ने याचिका वापस लेने को दी मंजूरी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के खिलाफ 2022 में दायर एक याचिका को वापस लेने की अनुमति दी है. इस याचिका में उन पर जबरन वसूली के आरोप लगाए गए थे. मामला 2019 का है, जब नायक पर आरोप था कि उन्होंने चंदन की तस्करी के एक केस में 25 लाख रुपये की मांग की थी.

Advertisement
X
दया नायक
दया नायक

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक याचिका को वापस लेने की इजाजत दी है, जिसमें मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप लगाए गए थे. तीन लोगों मोहम्मद वसीम अब्दुल लतीफ शेख, मुस्तफा जुल्फिकार चारनिया और तनवीर अब्दुल अजीज पर्यानी ने इस याचिका को कोर्ट में 2022 में दायर किया था.

Advertisement

याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुए वकील विजय झा ने कहा कि वे इस याचिका को वापस लेना चाहते हैं. जस्टिस सरंग कोटवाल और एसएम मोडक की बेंच के सामने सुनवाई के दौरान नायक के वकील श्रेयांस मिथारे ने यह तर्क दिया कि समान आधार पर 2020 में भी एक याचिका पहले दायर की गई थी, जो बाद में वापस ले ली गई थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, 13 साल की रेप पीड़िता को मिला गर्भपात का अधिकार

चंदन की तस्करी में फंसाने की रची थी साजिश

अदालत से उन्होंने अनुरोध किया कि अब बिना किसी स्वतंत्रता के याचिका वापस ली जाए. इस पर विजय झा ने बिना शर्त याचिका वापस लेने पर सहमति जताई. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 2019 में अंबोली पुलिस स्टेशन में तैनात रहते हुए नायक ने एक चंदन की तस्करी के मामले में एक शख्स सैयद इनायत अली यावर अब्बास उर्फ मोहम्मद से 25 लाख रुपये की मांग की थी.

Advertisement

दया नायक को रंगे हाथ पकड़ने की बनाई गई थी योजना

मोहम्मद ने 10 लाख का भुगतान भी किया लेकिन शेष राशि नहीं दे सके. इसके बाद मोहम्मद और उनके दोस्तों ने इस मामले को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के सामने रखा. ACB ने दया नायक को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई, लेकिन उसी दिन मुंबई में राहुल गांधी की रैली थी और नायक को वहां ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया, इसलिए जाल विफल रहा.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कैदी की पैरोल राशि को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन को लगाई फटकार, कहा- रकम वापस करनी ही होगी

इसके बाद आरोप है कि नायक ने आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के अधिकारियों के साथ मिलकर याचिकाकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी. याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी अक्टूबर 2019 के मध्य में हुई थी और कुल 13 आरोपी इस केस में शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement