scorecardresearch
 

कोई कहता है 'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स', किसी के लिए 'रक्तबीज'... कौन है दाऊद का करीबी हाजी सलीम जो भारत में भेजता है नशीला जहर

अधिकारियों ने कहा कि हाजी सलीम के क्रिमिनल नेटवर्क में पाकिस्तान से लेकर भारत और अन्य कई देशों में फैली एक बड़ी ड्रग पाइपलाइन शामिल है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक, ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हाजी सलीम दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है, जो एक जटिल नेटवर्क के माध्यम से हेरोइन, मेथमफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की बड़ी खेप की सप्लाई करता है. 

Advertisement
X
'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' हाजी सलीम
'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' हाजी सलीम

गुजरात के पोरबंदर से शनिवार को पकड़ी गई करीब 2 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को शक है कि ये ड्रग्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की शह पर भारत भेजी गई थी. इस कंसाइनमेंट के पीछे पाकिस्तान में मौजूद इंटरनेशनल ड्रग माफिया हाजी सलीम के होने का शक है. हाजी सलीम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और आईएसआई के लिए काम करता है और उसे 'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

भारत के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने वॉन्टेड स्मगलर हाजी सलीम की ड्रग कार्टेल गतिविधियों को खत्म करने के लिए 'ऑपरेशन सागर मंथन' के तहत एक बड़ा अभियान शुरू किया है. अधिकारियों के मुताबिक, हाजी सलीम उर्फ ​​हाजी बलूच और दुनिया भर में फैले उसके ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का पता लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था. अधिकारियों ने सलीम के कार्टेल से सीधे तौर पर जुड़ी लगभग 4,000 किग्रा ड्रग्स जब्त की है. साथ ही इस तस्करी के सिलसिले में कई पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

कई देशों में फैला है ड्रग नेटवर्क

अधिकारियों ने कहा कि हाजी सलीम के क्रिमिनल नेटवर्क में पाकिस्तान से लेकर भारत और अन्य कई देशों में फैली एक बड़ी ड्रग पाइपलाइन शामिल है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक, ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हाजी सलीम दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है, जो एक जटिल नेटवर्क के माध्यम से हेरोइन, मेथमफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की बड़ी खेप की सप्लाई करता है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूरे एशिया, अफ्रीका और पश्चिम में उसका एक बहुत बड़ा नेटवर्क है. वह लंबे समय से हमारे रडार पर है लेकिन इस मामले में, मैं हाजी सलीम या किसी और के नाम पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. जांच अभी भी शुरुआती चरण में है.

हिंद महासागर क्षेत्र के मॉस्ट वॉन्टेड ड्रग लॉर्ड्स में से एक

उन्होंने कहा, 'हाजी सलीम हिंद महासागर क्षेत्र में मॉस्ट वॉन्टेड ड्रग सरगनाओं में से एक है. उसके ऑपरेशन बहुत बड़े होते हैं.' सलीम कथित तौर पर एक बड़े स्मगलिंग सिंडिकेट का मुखिया है जो भारत, मॉरीशस, श्रीलंका और मालदीव सहित कई देशों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स स्मगल करता है. अमेरिका, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सहित कई अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​उसकी तलाश कर रही हैं. 

2015 में हुआ था खुलासा

अधिकारियों के मुताबिक, हाजी सलीम के ड्रग सिंडिकेट का खुलासा पहली बार 2015 में हुआ था जब केरल के तट के पास कई करोड़ रुपये की ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी. इसके बाद, एनसीबी अधिकारियों ने अकेले पिछले ढाई वर्षों में अनुमानित 40,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. उन्होंने कहा, गिरफ्तारी और जब्ती के बावजूद, सलीम ने अवैध रूप से अपना काम जारी रखा, जिससे उसे ग्लोबल ड्रग ट्रेड में 'रक्तबीज' निकनेम मिला.

Advertisement

कार्गो पर होते हैं खास तरह के चिन्ह

सलीम का सिंडिकेट ज्यादातर समुद्र के माध्यम से ड्रग्स की स्मगलिंग करता है. अक्सर उसके कार्गो की पहचान करने के लिए विशेष रूप से चिह्नित शिपमेंट का उपयोग किया जाता है. जब्त किए गए शिपमेंट पर 777, 555, 999, उड़ने वाले घोड़े और बिच्छू जैसे निशान पाए गए हैं, जो शिपमेंट के सलीम के नेटवर्क से संबंधित होने की पुष्टि करते हैं.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सलीम की खेप अक्सर ईरान से निकलती है, जो श्रीलंका पहुंचने से पहले अफगानिस्तान और मलेशिया से होकर गुजरती है. फिर ड्रग्स को छोटे जहाजों में ट्रांसफर कर दिया जाता है जो रात में भारतीय समुद्र तट तक पहुंचते हैं.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी

अधिकारियों का दावा है कि हाजी सलीम का भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ घनिष्ठ संबंध है क्योंकि उसे कथित तौर पर दाऊद की हवेली में आते-जाते देखा जा चुका है. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि आईएसआई ने सलीम को समुद्र में अपने एजेंटों के साथ लगातार संपर्क में रहने के लिए सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए हैं. आधिकारिक सूत्रों का यह भी दावा है कि सलीम स्मगलिंग को अंजाम देने के लिए बलूचिस्तान के बेरोजगार युवाओं को नियुक्त करता है.

Advertisement

(इनपुट: अरविंद ओझा)

Live TV

Advertisement
Advertisement