scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बैठा है करनाल का मास्टरमाइंड रिंदा, लुधियाना कोर्ट से CIA की बिल्डिंग पर हमले तक कनेक्शन

हरियाणा के करनाल में चार आतंकियों को पकड़कर हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान की भारत को दहलाने की कोशिश नाकाम कर दी. पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़े थे. उसने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे.

Advertisement
X
हरविंदर सिंह रिंदा पाकिस्तान में छिपा है.
हरविंदर सिंह रिंदा पाकिस्तान में छिपा है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करनाल में पुलिस ने 4 खालिस्तानी आतंकियों को किया गिरफ्तार
  • हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े हैं चारों आतंकी

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने देश को दहलाने वाली बड़ी खालिस्तानी साजिश नाकाम कर दी. पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक और आईएसआई से जुड़े पंजाब के रहने वाले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और बारूद से भरे बक्से मिले हैं. इन आतंकियों का संबंध आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से बताया जा रहा है. आईए जानते हैं कि आखिर ये आतंकी कौन हैं और इन्हें पाकिस्तान से बैठकर आदेश देना वाला हरविंदर सिंह रिंदा कौन है?

Advertisement

करनाल से पकड़े गए चारों आतंकी पंजाब के हैं. चारों आतंकियों की उम्र 20 से 22 साल है. चारों आतंकी बब्बर खालसा से जुड़े हुए हैं. इनके नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भूपिंदर हैं. ये चारों इनोवा गाड़ी में बारूद के बक्से लेकर महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे. चारों आतंकियों को ये विस्फोटक तेलंगाना भेजना था. पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि वे इससे पहले दो जगहों IED सप्लाई कर चुके थे. ये चारों खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा (Harvinder Singh alias Rinda) से जुड़े थे. उसने ही ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे.

पुलिस ने करनाल से चार आतंकियों को किया गिरफ्तार

कौन है हरविंदर सिंह रिंदा? 
 
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकियों हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर काम कर रहे थे. आतंकी हरविंदर पंजाब के तरन तारन का है. लेकिन वह बाद में महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब शिफ्ट हो गया था. हरविंदर सिंह अभी पाकिस्तान में छिपा है. जांच में पता चला था कि वह फेक पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचा था. रिंदा को सितंबर 2011 में तरन तारन में एक युवक की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. 

Advertisement

2014 में पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारियों पर हमला किया था. इतना ही नहीं अप्रैल 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर भी रिंदा ने गोलियां चलाई थीं. इतना ही नहीं अप्रैल 2017 में रिंदा पर होशियारपुर सरपंच की हत्या का भी आरोप लगा था. 

पहले भी आतंकी वारदातों में आ चुका रिंदा का नाम 

इससे पहले रिंदा का नाम खालिस्तानी समर्थक जगजीत सिंह ने भी लिया था. जगजीत सिंह को जून 2021 में 48  पिस्टल, 200 कारतूस के साथ पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रिंदा पर पंजाब और महाराष्ट्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा रिंदा का नाम पिछले साल CIA की बिल्डिंग पर आतंकी हमले में भी सामने आया था. पिछले साल दिसंबर में लुधियाना कोर्ट में हुए हमले में भी रिंदा का हाथ था. 

 

Advertisement
Advertisement