scorecardresearch
 

पुराने जमाने का हिस्ट्रीशीटर, 12 से अधिक मुकदमे... कौन है लखनऊ में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला लल्लन

मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद हुए विवाद में मां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और उसके बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ 5 गोली मारकर कर दी.

Advertisement
X
लखनऊ में तिहरा हत्याकांड
लखनऊ में तिहरा हत्याकांड

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम जमीनी विवाद में महिला समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह तिहरा हत्याकांड पुश्तैनी जमीन को कब्जाने में हुई दबंगई का नतीजा है, लेकिन इस घटना के पीछे जो सबसे बुजुर्ग शख्स मुख्य आरोपी के तौर पर बताया रहा है वह लखनऊ का पुराना गुंडा बदमाश और कुख्यात अपराधी रहा है.

Advertisement

जमीन के विवाद में हुई हत्या
मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद हुए विवाद में मां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और उसके बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ 5 गोली मारकर कर दी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी सामने आया तो सीसीटीवी में एक 70 साल का बुजुर्ग राइफल चलाते नजर आया आ रहा है. बताया गया 70 साल का बुजुर्ग कोई और नहीं लखनऊ का पुराना हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान है.

पुराना हिस्ट्रीशीटर है लल्लन
लल्लन खान लखनऊ के चौक ठाकुरगंज मलिहाबाद काकोरी इलाके का पुराना हिस्ट्रीशीटर है. बताया जा रहा है कि लल्लन खान पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. 80 के दशक में लखनऊ में लल्लन खां की तूती बोलती थी. लल्लन खान घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर खान कहलाता था. 1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल बताते हैं कि 1985 के आसपास लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर जब दबिश दी गई तो इसके घर से कई हथियार मिले थे. 

Advertisement

एक ही लाइसेंस पर मिले थे कई हथियार
लल्लन को एक ही लाइसेंस पर कई हथियार मिले थे. उसके घर से कई अवैध असलहे भी मिले थे. लल्लन हथियारों का शौकीन था. इस छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि उस समय इसके घर से 30 बोर की माउजर बरामद हुई थी. चौकी इलाके से पुलिस ने इसके घर से जो असलहे बरामद किए थे उनको दरी पर बिछाकर लल्लन खान को बैठाया गया था और एक तस्वीर भी खींची गई थी.
बता दें कि मलिहाबाद के रहने वाले लल्लन खान के तीन बेटे बताए गए हैं जिसमें दो बेटे पोलैंड में जाकर बस चुके हैं वहीं तीसरा बेटा सिराज घटना के वक्त पिता के साथ गोली चल रहा था.

पुलिस कर रही है जांच
जमीनी विवाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया गया वह भी टेलीस्कोपिक राइफल है जिसे खुद लल्लन खान चला रहा था. अब इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना और रेन्यू कैसे हो रहा था, इतना ही नहीं लल्लन खा के दो बेटे पोलैंड में है. लल्लन खान का भी पासपोर्ट बना हुआ है वह किन परिस्थितियों में बना है इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल लल्लन खान और उसके बेटे की तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपियों के मददगार, थार जीप के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement