scorecardresearch
 

गवर्नर या स्पीकर? विधायक-मंत्रियों पर एक्शन से पहले किसकी इजाजत होती है जरूरी

पश्चिम बंगाल में सोमवार 17 मई को सीबीआई ने नारदा स्टिंग केस मामले में ममता सरकार के दो मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कोलकाता के सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन शुरू हो गया.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल विधानसभा (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल विधानसभा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नारदा स्टिंग केस में सीबीआई की कार्रवाई
  • बंगाल सरकार के 2 मंत्री और एक विधायक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार बनते ही नारदा स्टिंग टेप केस की जांच फिर से शुरू हो गई है. सोमवार को इस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी को सीबीआई दफ्तर लाया गया.

वहीं कुछ देर बाद यह खबर सामने आने लगी कि बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी के साथ साथ विधायक सोवन चटर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या किसी विधायक या मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए कोई खास परमिशन चाहिए होती है? क्या इस मामले में राज्यपाल या स्पीकर की इजाजत लेने की ज़रूरत होती है? इस सवाल के जवाब के लिए आजतक ने पश्चिम बंगाल के स्पीकर से बातचीत की. 

क्लिक करें- नारदा केस: ममता बनर्जी के वो मंत्री और विधायक जिनपर CBI ने कसा शिकंजा

आजतक से हुई बातचीत में पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी विधायक को गिरफ्तार करने से पहले स्पीकर से इजाजत ली जाती है. उन्होंने कहा कि अगर इसके बिना गिरफ्तारी होती है तो यह पूरी तरह से असंवैधानिक कहलाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि नारदा केस में गिरफ्तारी के लिए उनकी तरफ से कोई भी परमिशन नहीं दी गयी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में हाल ही में आए चुनावी नतीजों के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पूर्व मंत्रियों और टीएमसी के शीर्ष नेताओं पर नारदा घोटाले में केस चलाने की मंजूरी दी. जिसके तहत सोमवार 17 मई को सीबीआई, 4 नेताओं को लेकर राज्य के क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंची थी. जहां बंगाल सरकर के दो मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया. 

जिसके बाद कोलकाता सीबीआई दफ्तर के बाहर नेताओं के समर्थन में प्रदर्शन होने लगा. वहीं सीएम ममता बनर्जी भी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गयीं. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई के अफसरों से कहा कि अगर आप इन चार नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो मुझे भी गिरफ्तार करना पड़ेगा. 

 

Advertisement
Advertisement