अमेरिका ने अल-कायदा प्रमुख और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी को काबुल में मार गिराया है. अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारे जाने से पहले जवाहिरी हाल के कुछ सालों में भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा था. एक्सपर्ट मानते हैं कि जवाहिरी की बयानबाजी के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ था. अल जवाहिरी ने भारत के स्थानीय मुद्दों पर भी हाल ही में बयानबाजी की थी. Aajtak ने लगातार अल जवाहिरी के भारत विरोधी वीडियो बयान का खुलासा किया था.
#हिजाब विवाद पर अल जवाहिरी ने जारी किया था बयान- अल कायदा चीफ अल जवाहरी ने कर्नाटक के हिजाब विवाद पर वीडियो बयान जारी किया था. इस वीडियो में विवाद के मुख्य चेहरे मुस्कान को बहन बताते हुए उसके लिए कविता पढ़ी थी. यही नहीं, आतंकी ने मुस्कान के लिए भारत सरकार के खिलाफ खड़े होने के लिए भारतीय मुसलमानों को उसकाया था.
#अल जवाहिरी ने कुछ महीनों पहले ही वीडियो बयान जारी करके कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया था और कश्मीर में जेहाद का ऐलान किया था. साथ ही भारत के मुसलमानों को कश्मीर के साथ खड़े होने को कहा था.
#अल जवाहिरी ने वीडियो बयान में जामिया में लगे नारे 'तेरा मेरा रिश्ता क्या-ला इलाहा इल्लल्लाह' का जिक्र भी किया था. सितंबर 2021 के बाद लगातार अपने दो वीडियो में अल जवाहरी ने कश्मीर को लेकर बयानबाजी की थी और कश्मीर में जेहाद का एलान किया था. जबकि कई वीडियो में भारत में होने वाले लोकल विवाद जैसे- हिजाब और राम नवमी विवाद को लेकर भी बयानबाजी की थी, इसीलिए अब इस आतंकी को मारा जाना भारत के लिए काफी राहत भरी बात है.
अमेरिका ने काबुल में ड्रोन हमला करके अल-कायदा चीफ अल जवाहिरी को मार गिराया. 9/11 हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम था. अमेरिकी अटैक में तालिबान के 12 अन्य खूंखार आतंकी भी मारे गए.