scorecardresearch
 

YSRCP सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, पुलिस ने कुछ ही घंटे में रेस्क्यू किया

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बड़ी घटना सामने आई है. यहां सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP के सांसद की पत्नी, बेटे और ऑडिटर का अपहरण कर लिया गया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने मोटी रकम वसूलने के लिए सांसद के परिवार को किडनैप किया था. पुलिस ने बताया कि कुछ घंटों के भीतर ही परिवार के सदस्यों को छुड़ा लिया.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश में YSRCP के सांसद के परिवार का अपहरण का मामला सामने आया है. (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश में YSRCP के सांसद के परिवार का अपहरण का मामला सामने आया है. (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP के सांसद की पत्नी, बेटे समेत तीन लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और कुछ ही घंटे में तीनों लोगों को छुड़ा लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पैसे के लिए सांसद के परिजन को किडनैप कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एमवीवी सत्यनारायण की पत्नी और बेटे और उनके ऑडिटर का आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से अपहरण कर लिया गया था. घटना की जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो तुरंत अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और कुछ ही घंटे के भीतर तीनों को छुड़ा लिया.

आंध्र प्रदेश

सिविल इंजीनियर ने अपने अपहरण की रची साजिश, भाई से मांगवा ली फिरौती… फिर खुला राज

3 आरोपी पकड़े, अन्य की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक तीनों को रेस्क्यू कर लिया गया था. इस घटना में शामिल अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, अपहरण के पीछे पैसा ही मकसद बताया जा रहा है. कोई अन्य मकसद अब तक सामने नहीं आया है.

Advertisement

उत्तराखंड: लड़की के अपहरण को लेकर बवाल जारी, अब तक 3 मुस्लिम व्यापारियों ने छोड़ा पुरोला

 

Advertisement
Advertisement