तेलंगाना के हैदराबाद में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति का उसकी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद पत्नी नाराज होकर घर से चली गई. वहीं उसका पति हाईटेंशन लाइन पर जाकर चढ़ गया और खंभे पर बैठकर सिगरेट सुलगाने लगा. लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पुलिस को दी गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
यहां देखें Video
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सैदाबाद में स्थित सिंगरेनी कॉलोनी का है. यहां 25 साल के मोहन बाबू नाम के युवक ने शराब के नशे में हंगामा खड़ा कर दिया. मोहन शंकेश्वर बाजार चौराहे के पास स्थित हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर अफरा-तफरी मचा दी.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ने के बाद मोहन उस पर बैठकर सिगरेट सुलगा रहा था. इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: 125 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, CM भगवंत मान से मिलने का करने लगा जिद
इस मामले के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक मोहन को खंभे से नीचे उतारने की कोशिश की. अंत में पुलिस खुद खंभे पर चढ़ी और मोहन को समझाया बुझाया और उसे सुरक्षित नीचे उतारा. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पिछले दो साल में यह पांचवीं बार ऐसी घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि मोहन जब भी अपनी पत्नी को डांटता है या गुस्सा करता है तो वह ऐसी हरकतें करता है.