scorecardresearch
 

Love मैरिज से पहले रखी थी शर्त, फिर भी पत्नी घर में बनाने लगी नॉनवेज, पति ने डांटा तो छोड़कर भागी

दोनों के बीच करीब चार-पांच साल से लव अफेयर था. इसके बाद बात शादी तक पहुंची तो दोनों के घरवाले भी राजी हो गए. लेकिन लड़के ने अपनी प्रेमिका से सामने शर्त रख दी कि नॉनवेज सिर्फ बाजार में ही खाएंगे, हमारे घर में नहीं बनाया जाता. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक कपल का चार साल पुराना प्रेम संबंध और ढाई साल का वैवाहिक रिश्ता मांसाहारी खाने की वजह से टूटने की कगार पर है. दोनों के बीच नॉनवेज घर में पकाने को लेकर तलाक तक बात पहुंच गई. खाने-पीने की वजह से दूरी बनाने पर अड़े पति-पत्नी हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं.    

Advertisement

दोनों के बीच करीब चार पांच से लव अफेयर था. इसके बाद बात शादी तक पहुंची तो दोनों के घरवाले भी राजी हो गए. लेकिन लड़के ने अपनी प्रेमिका से सामने शर्त रख दी कि नॉनवेज सिर्फ बाजार में ही खाएंगे, हमारे घर में नहीं बनाया जाता. इस शर्त पर प्रेमिका ने हामी भर दी.

कपल की धूमधाम से शादी भी हो गई और फिर प्रेमिका अब पत्नी बनकर लड़के के घर यानी ससुराल आ चुकी थी. दोनों का एक बच्चा भी हुआ. करीब ढाई साल तक सबकुछ ठीक चला. पत्नी अपने पति के साथ बाहर नॉनवेज खा लेती थी. लेकिन फिर जब उससे नहीं रहा गया तो घर में भी बनाने लगी. इसकी वजह थी अपने स्वादानुसार चिकन-मटन को पकाना और दूसरा बाहर के महंगे नॉनवेज से बचना. 

यह भी पढ़ें: Agra: पत्नी दिन में तीन बार करती थी तम्बाकू वाला मंजन, पति ने घर से निकाला

Advertisement

इधर, पत्नी को शर्त के अनुसार न चलते देख पति ने रोका-टोकी शुरू कर दी. दोनों के बीच आए दिन होने वाली बहस फिर लड़ाई में बदल गई और फिर 2022 में पत्नी लड़-झगड़कर मायके चली गई. फिर तलाक का केस दायर कर दिया. 

लेकिन महिला की सास ने समझदारी दिखाई और महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी की शरण ली. बेटे के शादी संबंध को टूटने से रोकने की गुहार लगाई. महिला अधिकारी ने पति और पत्नी को बुलाया. बातचीत में सामने आया कि पैसे न होने की वजह से घर में ही वह नॉनवेज पकाने लगी थी. 

साल 2018 में दोनों के बीच प्यार पनपा था, जो कि बाद में शादी में बदल गया था. पत्नी की वजह से ही पति ने नॉनवेज खाना शुरू किया था. जबकि वह तो पहले शाकाहारी था. लेकिन घर में मांस पकाने की शर्त तोड़ने पर पूरा विवाद हुआ. इसी वजह से पत्नी घर छोड़कर मायके में रहने चली गई. तलाक मांग रही है. फिलहाल पति-पत्नी की काउंसलिंग चल रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement