असम के डिब्रूगढ़ जिले के मोरान क्षेत्र में वन्यजीव अधिकारियों ने एक वन्यजीव तस्कर को पीछा कर गिरफ्तार किया. उसके पास से तेंदुए की खाल और हड्डियां बरामद हुईं. यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करी के खिलाफ मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
दरअसल, वन्यजीव मुख्यालय के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि मोरान क्षेत्र में वन्यजीव अंगों की तस्करी हो रही है. इसके बाद 14 फरवरी को अधिकारियों की एक टीम मोरान पहुंची और अगले दिन चेकपॉइंट लगाकर संदिग्धों की निगरानी शुरू की. 15 फरवरी को एक संदिग्ध दो पहिया वाहन से आया, जिसके पास दो बैग थे. जब अधिकारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह खुले मैदान की ओर भागने लगा.
ये भी पढ़ें- मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी... तस्करी का तरीका देख सन्न रह गए अफसर!
अधिकारियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया, लेकिन वह बाइक और बैग छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने जब छोड़े गए बैगों की जांच की, तो एक बैग में तेंदुए की खाल और दूसरे में हड्डियां पाई गईं. बरामद अंगों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-I के तहत संरक्षित किया गया है, जो तेंदुओं को उच्चतम सुरक्षा प्रदान करता है.
अधिकारियों की कड़ी कार्रवाई जारी
वन्यजीव तस्करी को लेकर अधिकारियों ने सख्ती बरतने का आश्वासन दिया है. बरामद तेंदुए की खाल और हड्डियों को जब्त कर लिया गया है और तस्कर से पूछताछ जारी है. यह मामला वन्यजीव तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, जिस पर प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.