scorecardresearch
 

NDA से अलग होकर INDIA गठबंधन में शामिल हो जाएगी AIADMK? शरद पवार ने कही ये हात

जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या AIADMK को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी? तो शरद पवार ने कहा, DMK इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. इसलिए इससे संबंधित कोई भी फैसला DMK या स्टालिन से परामर्श किए बिना नहीं लिया जाएगा. 

Advertisement
X
क्या इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएगी AIADMK?
क्या इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएगी AIADMK?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अन्नाद्रमुक (AIADMK) को INDIA गठबंधन में शामिल कराने से पहले DMK या उसके प्रमुख एमके स्टालिन से सलाह ली जाएगी. दरअसल जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या AIADMK को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी? तो शरद पवार ने कहा, DMK इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. इसलिए इससे संबंधित कोई भी फैसला DMK या स्टालिन से परामर्श किए बिना नहीं लिया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि तमिलनाडु में BJP और AIADMK (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) का गठबंधन टूट गया है. NDA गठबंधन से एक सहयोगी दल सोमवार को बाहर निकल गया. AIADMK ने सोमवार को गठबंधन छोड़ने की औपचारिक घोषणा की और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी.

बीजेपी से क्यों नाराज हुई AIADMK? 

पार्टी की ओर से कहा गया कि राज्य में BJP के नेता पिछले एक साल से AIADMK के पूर्व नेताओं, पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के हालिया बयानों से AIADMK नाराज़ थी और गठबंधन तोड़े जाने की बात पहले ही कह दी गई थी.

बीजेपी अभी भी कर रही अन्नामलाई का समर्थन 

Advertisement

2024 चुनावों से ठीक पहले तमिलनाडु में एनडीए को करारा झटका लगा है. सूत्रों का कहना है कि, अन्नाद्रमुक द्वारा पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के फैसले के बावजूद भाजपा तमिलनाडु पार्टी प्रमुख के अन्नामलाई का अभी भी मजबूती से समर्थन कर रही है.

अन्नामलाई ने क्या कहा?

11 सितंबर को भाजपा नेता अन्नामलाई की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अन्नादुरई ने 1956 में मदुरै में एक कार्यक्रम में हिंदू धर्म का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि अन्नादुराई को अपनी टिप्पणी के बाद मदुरै में छिपना पड़ा और माफी मांगने के बाद ही वे यात्रा कर सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement