scorecardresearch
 

झूठ पर झूठ... क्या पाकिस्तान से लौटेगी अंजू? नसरुल्लाह ने किए कई नए खुलासे

अंजू (Anju) के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया कि वो कब भारत लौट रही हैं. साथ ही उन्हें लेकर कई नई बातें भी नसरुल्लाह (Nasrullah) ने बताईं. कहा कि अंजू ने उनसे भी एक झूठ कहा था. लेकिन उन्हें उस झूठ से कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि वो झूठ उन्होंने सिर्फ प्यार की खातिर कहा था.

Advertisement
X
अंजू और नसरुल्लाह.
अंजू और नसरुल्लाह.

भारत से पाकिस्तान (India To Pakistan) पहुंची अंजू (Anju) को वहां पूरे पांच महीने हो चुके हैं. वो अभी तक भारत नहीं लौटी हैं. पिछले महीने नसरुल्लाह (Nasrullah) ने कहा था कि वीजा (Visa) का प्रोसेज जारी है. अंजू अक्टूबर महीने के अंत तक भारत लौट जाएंगी. लेकिन अब नवंबर महीना भी खत्म होने को आया है. फिर भी अंजू भारत नहीं लौटीं. नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन से बातचीत में बताया कि वीजा का काम लगभग पूरा हो चुका है. नंवबर के अंत तक अंजू भारत लौट जाएंगी.

Advertisement

नसरुल्लाह ने बताया कि वो खुद अंजू को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने जाएंगे. वहां वो अपने बच्चों से मिलेंगी. पुलिस के सभी सवालों के जवाब भी देंगी. बच्चे अगर उनके साथ पाकिस्तान लौटना चाहें तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर वो भारत ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है. अंजू सिर्फ बच्चों की खातिर भारत जा रही हैं. उन्हें बच्चों की बहुत याद आती है.

यूट्यूबर मोहसिन (Digital Mohsin) ने नसरुल्लाह से अंजू के बारे में और भी कई बातें पूछीं. जिनका नसरुल्लाह ने खुलकर जवाब दिया. नसरुल्लाह ने बताया कि 2018 में उनकी मुलाकात अंजू से फेसबुक के जरिए हुई. नसरुल्लाह ने कहा, ''अंजू Amway कंपनी में काम करती थीं. मैं उसके प्रोडक्ट्स को सर्च कर रहा था. तो मुझे दिखा कि अंजू Amway के प्रोडक्ट्स की एडवरटीजमेंट कर रही हैं. मैंने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. अंजू ने जब मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली तो मैंने उनसे कहा कि मैं Amway के प्रोडक्ट खरीदना चाहता हूं. मुझे पेट संबंधी कुछ बीमारी थी. अंजू ने तब मेरी काफी मदद की. उन्होंने मुझे ट्रीटमेंट से संबंधित Amway की दवाइयों के बारे में बताया.''

Advertisement

नसरुल्लाह ने कहा, ''ऐसे करके हमारी दोस्ती बढ़ती गई. फिर अगले चार साल तक हम दोनों WhatsApp पर बात करते रहे. इस दौरान अंजू ने मुझे प्रपोज कर दिया. हालांकि, मुझे भी वो अच्छी लगती थीं. तो मैंने भी उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया. लेकिन अंजू ने पहले मुझसे एक बात छुपाई थी. अंजू ने शुरुआत में मुझसे कहा था कि उनका चार साल का एक बेटा है. हालांकि, बातचीत के एक साल बात उन्होंने मुझे सच बता दिया था कि उनकी एक बड़ी बेटी भी है. और ये भी बताया कि अरविंद से अंजू का पिछले 10 सालों से विवाद भी चल रहा है. मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं हुई कि अंजू पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. झूठ तो उन्होंने बस इसलिए कहा था कि कहीं मैं उनसे दूर ना हो जाऊं.''

'रोज घंटों तक बात करते थे हम दोनों'

इसके आगे नसरुल्लाह ने बताया कि धीरे-धीरे करके हम दोनों एक दूसरे के बेहद करीब होते गए. फिर अंजू ने मुझसे मिलने की इच्छा जताई. मैंने उनके पाकिस्तान के लिए वीजा लगवाने में मदद की. फिर वो अमृतसर से वाघा बॉर्डर पहुंच गईं. मैंने और मेरे 4 दोस्तों ने मिलकर अंजू को गाइड किया कि कैसे मेरे घर यानि खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले तक आना है. वो फिर अकेली ही मेरे घर तक पहुंच गईं.''

Advertisement

निकाह को लेकर नसरुल्लाह ने कहा कि हमारा उस समय शादी करने का कोई इरादा नहीं था. अंजू सिर्फ कुछ दिन के लिए ही पाकिस्तान आई थीं ताकि मुझसे और मेरे परिवार से मिल सके. लेकिन हालात ही कुछ ऐसे बने कि हमें निकाह करना पड़ गया. नसरुल्लाह ने कहा कि जब अंजू भारत में थीं तो हम दोनों रोज बात करते थे. कोई दिन ऐसा नहीं था जब हमने बात न की हो. हम रोज कई-कई घंटे एक दूसरे से बात करते थे. मैं अंजू से और अंजू मुझसे बहुत प्यार करते हैं.

नवंबर के अंत तक अंजू लौट जाएंगी भारत

शादी में घर वालों ने ऐतराज तो नहीं जताया? इस पर नसरुल्लाह ने कहा कि मेरे घर वालों को हमारे निकाह से कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि ये मेरा निजी मसला है. मेरी अपनी जिंदगी है. मैं जिस मर्जी से शादी कर सकता हूं. मेरे घर वालें भी अंजू को बहू मानकर खुश हैं. लेकिन फिलहाल अंजू अपने बच्चों की खातिर भारत जा रही हैं. जल्द ही वो वहां अपने बच्चों से मिलकर वापस लौट आएंगी. दरअसल, अपने बच्चों को वो बहुत याद करती हैं. वो उनसे मिलना चाहती हैं. हमें वीजा में कुछ दिक्कतें आ रही थीं जिस कारण अंजू भारत नहीं लौट पा रही थीं. लेकिन अब डॉक्यूमेंट्स का काम लगभग पूरा हो चुका है. नवंबर के अंत तक वो भारत जाएंगी. मैं खुद उन्हें छोड़ने वाघा बॉर्डर जाऊंगा. इसके बाद वो पाकिस्तान वापस लौट आएंगी. बस मैं चाहता हूं कि वहां की पुलिस अंजू को सुरक्षा प्रदान करे. क्योंकि अंजू को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. लोग उन्हें गलत समझ रहे हैं. जबकि, वो कहीं भी गलत नहीं हैं. वो लीगल तरीके से पाकिस्तान आई हैं.

Advertisement

क्या सच में भारत लौटेंगी अंजू?

बता दें, अंजू पांच महीने पहले यानि जून में राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची थीं. पहले उन्होंने कहा था कि वो 4 से पांच दिन में लौट आएंगी. लेकिन फिर वहां उन्होंने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और नाम बदलकर फातिमा रख लिया. इसके बाद भी अंजू कहती रहीं कि वो जुलाई से पहले वापस भारत लौट आएंगी. अगस्त भी बीत गया और सितंबर भी. फिर कहा कि वीजा प्रोसेस में आ रही दिक्कतों के कारण वो वापस नहीं लौट पा रही हैं. उसके बाद नसरुल्लाह ने भी कहा कि अक्टूबर के अंत कर अंजू भारत चली जाएंगी. लेकिन अक्टूबर का महीना भी बीत गया और अंजू अब भी पाकिस्तान में ही है. अब नसरुल्लाह ने उनके नवंबर के अंत तक भारत लौट जाने की बात कही है. दो दिन बाद दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा. तो क्या इस बार भी यह बात झूठ साबित होगी या सच में दो दिन के अंदर अंजू भारत लौट आएंगी?

Live TV

Advertisement
Advertisement