scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड ने की नाबालिग लड़की की हत्या, मां को भी उतारा मौत के घाट, 4 दिन से घूम रहा था साथ

राजमुंदरी में रविवार को एक 37 साल की महिला और उसकी 17 साल बेटी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में 20 साल के लड़की के प्रेमी को संदेह के घेरे में रखा गया है. मामले की जांच अभी जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में रविवार को एक 37 साल की महिला और उसकी 17 साल बेटी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. राजमुंदरी पूर्व उप-मंडल पुलिस अधिकारी बी विद्या ने एजेंसी को बताया कि पीड़ित राजमुंदरी ग्रामीण के हुकुमपेट के डी-ब्लॉक में अपने घर में खून से लथपथ पाए गए. 

Advertisement

विद्या ने कहा,'मां की पहचान मोहम्मद सलमा के रूप में हुई है.' उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध के सिलसिले में आरोपी  शिव कुमार की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि 20 साल का कुमार मां और बेटी के साथ रह रहा था और माना जाता है कि वह नाबालिग लड़की के साथ रिश्ते में था. 

पुलिस ने बताया कि कुमार, सलमा और नाबालिग लड़की पिछले चार दिनों से साथ थे, जबकि सलमा का भाई भी रविवार को सुबह 1 बजे तक उनके साथ था. हालांकि, जब सलमा का भाई मीट की दुकान से काम से लौटा, तो उसने उन्हें मृत पाया और तुरंत पुलिस को फोन किया. हत्याओं में रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया गया था.

बता दें कि प्रेम प्रसंग में हत्या का कई मामले आए दिन सामने आते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां एक लड़की ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने आशिक को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को होली की रात अंजाम दिया गया था. अब पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

हैरान कर देने वाली कत्ल की ये वारदात वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां औसानगंज इलाके में 14 मार्च की रात इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था. दरअसल, शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में डीएवी पीजी कॉलेज के पास रात लगभग 11 बजे दिलजीत उर्फ रंगोली की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त दिलजीत अपने घर के बाहर खड़ा था और अपनी पुरानी प्रेमिका से ही फोन पर बात कर रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement