आंध्रप्रदेश के गुंटूर में एक 33 साल की महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. यहां धारदार हथियार से महिला का गला काट दिया गया था. सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है. हैरानी की बात है कि ये शव विजयवाड़ा-गुंटूर नेश्नल हाईवे पर डीजीपी ऑफिस के पास मिला है. पीड़िता की पहचान लक्ष्मी तिरुपतिअम्मा के रूप में हुई है, जो विजयवाड़ा के रानीगरी थोटा की निवासी थी और मूल रूप से प्रकाशम जिले के पामुरु शहर की रहने वाली थी.
अधिकारी ने बताया कि मृत महिला के दो बच्चे हैं और माना जा रहा है कि वह एक सेक्स वर्कर थी. अधिकारी ने एजेंसी को बताया,'शव देखकर साफ है कि महिला का गला कटा हुआ था और उसके साथ बहुत क्रूरता की गई थी. हमें संदेह है कि अपराध रविवार को शाम 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ. घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.'
अधिकारी के अनुसार, पीड़िता का शव गुंटूर जिले के कोलानुकोंडा गांव के बाहरी इलाके में राजमार्ग से लगभग 300 गज की दूरी पर मिला. गुंटूर के एसपी सतीश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और सुराग टीम और डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया.
बता दें कि पिछले सितंबर में ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक महिला सेक्सवर्कर की निर्मम हत्या कर दी गई थी. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के थुराईपक्कम के पास एक सूटकेस के अंदर एक महिला का शव मिला. सुबह करीब 5.30 बजे कुमारन कुडिल निवासी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके इलाके में एक सूटकेस मिला है, जिसमें से खून टपक रहा है.
पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. महिला का शव मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत इलाके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा, जिस जगह पर शव मिला है, वहां से 100 मीटर दूर एक घर से मणि नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मालूम हुआ कि उसने महिला को बुलाया था और पैसों को लेकर बहस के बाद उसकी हत्या कर दी.