scorecardresearch
 

फेमस YouTuber की मर्सिडीज कार ने महिला को कुचला, सड़क क्रॉस करते वक्त हादसा

फेमस YouTuber मोहम्मद इरफान की Mercedes Benz कार से बड़ा हादसा हो गया है. तमिलनाडु में चेन्नई के पास इरफान की कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला सड़क क्रॉस कर रही थी.

Advertisement
X
कार हादसे में महिला की मौत हो गई. (फाइल फोटो)
कार हादसे में महिला की मौत हो गई. (फाइल फोटो)

चेन्नई के पास चर्चित YouTuber मोहम्मद इरफान की कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. हादसे के वक्त इरफान और उनका परिवार मर्सिडीज (Mercedes Benz) कार में सवार था. कार की स्पीड तेज थी और महिला सड़क क्रॉस कर रही थी. इसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और महिला को टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement

मरने वाली महिला की पहचान 52 वर्षीय पद्मावती के रूप में हुई है. दुर्घटना मरिमलाई नगर के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, इरफान और उनके परिवार के सदस्य तंजावुर से चेन्नई लौट रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, कार इरफान का ड्राइवर अजरुद्दीन चला रहा था. कथित तौर पर तेज गति से चल रही कार ने पद्मावती को सड़क पार करते समय टक्कर मार दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है. पद्मावती एसआरएम यूनिवर्सिटी में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थीं. पुलिस के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

यूट्यूब पर खासा लोकप्रिय है इरफान

बता दें कि मोहम्मद इरफान के यूट्यूब पेज पर 3.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और वो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है. उसके वीडियो कंटेंट में ज्यादातर फूड व्लॉग, मशहूर हस्तियों के साथ इंटरव्यू आदि हैं. इरफान की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है. हाल ही में उनके परिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राजभवन में एक स्वागत समारोह के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement