उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दो लोगों द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. यह घटना कथित तौर पर 3 अगस्त को हुई जब महिला मंदिर के दर्शन के बाद घर लौट रही थी.
मंदिर से लौट रही थी महिला
महिला कड़ा धाम स्थित माता शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करने और आशीर्वाद लेने गई थी. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि जब वह मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी तब अंधेरा हो चुका था. फिर वह सार्वजनिक परिवहन का इंतजार कर रही थी, तभी दो व्यक्ति, जिनमें शेरू नाम का एक जिला पंचायत सदस्य और जुबैर अहमद नाम का एक अन्य व्यक्ति एक चार-पहिया वाहन से उसके पास आए. उन्होंने उससे कहा कि इस समय उसे घर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिलेगी. दोनों ने महिला को अपनी कार में लिफ्ट देने का ऑफर दिया.
कार में लिफ्ट देकर जंगल में ले गए
शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि बाद में दोनों उसे जंगल में ले गए, कार को लॉक कर दिया और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने दावा किया कि जब उसने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.
रेप का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी
महिला ने कहा कि दोनों लोगों ने घटना का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और घटना की रिपोर्ट करने पर इसे ऑनलाइन शेयर करने की धमकी दी. उसने आगे आरोप लगाया कि उनमें से एक ने उसके सिर पर बंदूक रख दी और हमले के बारे में किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
थाना प्रभारी ने शिकायत नहीं सुनी
महिला वहां से भागकर शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची. लेकिन, उसकी शिकायत पर थाना प्रभारी ने ध्यान नहीं दिया. उसने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एएसपी समर बहादुर ने आरोपियों समेत जिला पंचायत सदस्य शेरू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.
एएसपी समर बहादुर ने पुष्टि की कि महिला ने दो लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.