ओडिशा के जाजपुर जिले में किसी बात को लेकर परेशान रहने के बाद एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी जिसके बाद वो लापता हो गई है. इसको लेकर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जाजपुर जिले में एक पुल से युवती खारास्रोता नदी में कूद गई जिसके बाद वो उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जाजपुर सदर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बरुहान के पास हुई. पुलिस ने कहा कि नदी में कूदने से पहले उसने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटी, हेलमेट, जूते और मोबाइल फोन वाहन के पास छोड़ दिया.
युवती कृष्णापाड़ा इलाके की निवासी है. अग्निशमन सेवा कर्मी और जाजपुर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया. जाजपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हमने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है.'
सूत्रों ने बताया कि युवती रसूलपुर ब्लॉक में कार्यरत आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक है. पुलिस को संदेह है कि उसने कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण यह कदम उठाया होगा.
इलाके के निवासी राज किशोर दास ने कहा, 'सुबह की सैर के दौरान मैंने राजघाट पुल से एक महिला को नदी में कूदते देखा.' उन्होंने कहा कि वह समय पर महिला के पास नहीं पहुंच सके ताकि उसे नदी में कूदने से रोका जा सके क्योंकि उनके बीच की दूरी लगभग 200 मीटर थी.