scorecardresearch
 

संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में महिला की मौत, पुलिस अधिकारी समेत 4 घायल  

इंफाल पश्चिम जिले में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने गोलीबारी कर दी. इसमें एक महिला की मौत हो गई और उसकी आठ वर्षीय बेटी, एक पुलिस अधिकारी समेत चार अन्य घायल हो गए. मृतक महिला की पहचान 31 वर्षीय सुरबाला देवी के रूप में हुई है. महिला की बेटी और पुलिस अधिकारी एन रॉबर्ट (30) को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने गोलीबारी कर दी. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से कोत्रुक और पड़ोसी कडांगबंद के निचले घाटी क्षेत्रों की ओर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसकी आठ वर्षीय बेटी, एक पुलिस अधिकारी समेत चार अन्य घायल हो गए. मृतक महिला की पहचान 31 वर्षीय सुरबाला देवी के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- मणिपुर में बदमाशों के निशाने पर बीजेपी का ये नेता, 10 दिनों में दूसरी बार घर को लगाई आग

सुरक्षाबलों को इलाके में किया गाया तैनात

महिला की बेटी और पुलिस अधिकारी एन रॉबर्ट (30) को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को अन्य राज मेडिसिटी में भर्ती हैं. गोलीबारी और बम विस्फोट के समय पीड़ित अपने घरों पर थे. गांव पर अचानक हुए हमले से लोगों में दहशत फैल गई, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई निवासियों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाना पड़ा. स्थिति को स्थिर करने के लिए राज्य और केंद्रीय इकाइयों सहित सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मणिपुर में बढ़ती जा रही है अवैध अप्रवासियों की संख्या, हमें अपने लोगों को बचाने की जरूरत', बोले CM बीरेन सिंह

Live TV

Advertisement
Advertisement