scorecardresearch
 

बेटी को बचाने में मां हुई कुर्बान, 30 मिनट तक चला संघर्ष, महिला से पहले जंगली सुअर ने भी तोड़ा दम

जंगली सुअर (wild boar) से अपनी बेटी की जान बचाने के लिए मां ने अपनी जान गंवा दी. इस जंग में मां अपनी बेटी को बचाने में सफल रही, लेकिन खुद कुर्बान हो गई. घायल बेटी मदद के लिए लोगों को बुलाने भागी. जब मददगार पहुंचे, तब तक हमलावर जानवर और महिला की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
X
लंबे चले संघर्ष में हमलावर सुअर और महिला की मौत.
लंबे चले संघर्ष में हमलावर सुअर और महिला की मौत.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से मौत से हारकर भी एक मां की ममता जीत गई. जंगली सुअर (wild boar) से अपनी बेटी की जान बचाने के लिए मां ने अपनी जान गंवा दी. इस जंग में मां अपनी बेटी को बचाने में सफल रही, लेकिन खुद कुर्बान हो गई. वहीं, मां ने सुअर (boar) को भी मार डाला. इस घटना में बच्ची घायल हो गई है.

Advertisement

घटना जिले के पसान वन परिक्षेत्र के तेलियामार गांव की है. रविवार को तेलियामार गांव की निवासी दुवशिया बाई (45 वर्ष) और उसकी 11 साल की बेटी रिंकी खेत में काम करने गए हुए थे. इस दौरान एक जंगली सुअर ने रिंकी पर हमला कर दिया. यह देखकर मां दुवशियाबाई अपनी जान जोखिम में डालकर जंगली सुअर से भिड़ गई. 

महिला करीब आधे घंटे तक जंगली जानवर से लड़ती रही. इस जंग में मां ने लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया और जंगली सुअर को भी मार डाला. जानवर के हमले से मां ने अपनी जान की कुर्बानी देकर बच्ची को बचा ली. 

इस बीच महिला की बेटी रिंकी शोर मचाते हुए गांव की ओर भागी. उससे जानकारी पाकर घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों को भीड़ लग गई. लेकिन तब तक दुवशिया बाई की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. वहीं, घायल बच्ची को इलाज के लिए पसान के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(रिपोर्ट: जीएल शुक्ला)
 

 

Advertisement
Advertisement