scorecardresearch
 

Punjab: कपूरथला बेअदबी में मारे गए युवक को भाई बताने वाली महिला बयान से पलटी, अब किया ये दावा

Sacrilege at Nizampur Gurdwara: पंजाब के कपूरथला जिले में बेअदबी के मामले में गुस्साई भीड़ में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. घटना में घायल की मौत हो गई थी. पंजाब में बेअदबी की हाल ही में हुई यह दूसरी घटना थी. इससे पहले अमृतसर में भी भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर मार डाला था.

Advertisement
X
पहचान का दावा करने वाली महिला अब पंजाब पहुंचेगी. (फाइल)
पहचान का दावा करने वाली महिला अब पंजाब पहुंचेगी. (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना की महिला ने पुलिस को फोन कर दावा किया था
  • मृतक के फोटो और कुछ दस्तावेज भी भेजे थे
  • अब महिला ने कहा- उसका भाई पटना में मिला

Sacrilege at Nizampur Gurdwara: पंजाब के कपूरथला जिले में रविवार को निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में मारे गए युवक को अपना भाई बताने वाली बिहार की महिला अब बयान से पलट गई है. महिला का कहना है कि मारा गया युवक उसका भाई नहीं था. उसका भाई पटना में मिल गया है. दरअसल, उसका भाई लापता था और मरने वाले शख्स की शक्ल उसके भाई से मिल रही थी, ऐसे में उसने यह दावा किया था. 

Advertisement

दरअसल, बिहार की एक महिला ने जिला पुलिस को फोन कर कहा था कि कपूरथला के गांव निजामपुर में मरने वाला उसका भाई है. महिला ने मृतक के फोटो और कुछ दस्तावेज भी पुलिस को भेजे थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर युवक का नाम अंकित कुमार और उसकी माता का नाम गीता देवी है. 

एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने भी बताया था, किसी महिला ने उनको फोन कर पुष्टि की है कि कपूरथला में मारा गया शख्स उसका भाई है. लेकिन उसके भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है. 

इससे पहले, इसी महिला ने अमृतसर में बेअदबी केस में मारे गए युवक को भी अपना भाई बता अमृतसर पुलिस से सीधे संपर्क किया था. पुलिस ने महिला को आरोपी की फोटो भेजी तो उसने इससे इनकार कर दिया. हालांकि, कपूरथला मामले में पुलिस उसके दावे को गंभीरता से ले रही है.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में उक्त युवक कपूरथला के किसी क्षेत्र में घूमता देखा गया था और वह अपने हाव-भाव से मंदबुद्धि लग रहा है.

 

Advertisement
Advertisement