तमिलनाडु में एक महिला ने किसी और से सगाई और अवैध संबंध को लेकर झगड़े के बाद अपने प्रेमी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का पूरा चेहरा झुलस गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अवैध संबंध को लेकर महिला ने 27 साल के युवक कार्थी भवानी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. पीड़ित युवक तमिलनाडु के वर्णपुरम का रहने वाला है और पेरुंदुरई में एक निजी कंपनी में काम करता था.
कार्थी कथित तौर पर अपनी रिश्तेदार मीना देवी के साथ रिश्ते में था और उसने महिला को शादी करने का आश्वासन दिया था. इसी दौरान मीना देवी को पता चला कि कार्थी की सगाई किसी दूसरी युवती से हो रही है, जिसके कारण उनके बीच झगड़ा हुआ था.
शनिवार को कार्थी मीना से मिलने गया था और उसी दौरान उनके बीच बहस हो गई. नाराज मीना देवी ने अपने प्रेमी कार्ति पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. महिला के हमले के बाद कार्थी का हाथ और चेहरा जल गया जिसके बाद वो जमीन पर गिर पड़ा. उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और उसे अस्पताल ले गए.
पुलिस ने पीड़ित युवक की प्रेमिका मीना को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.