एक महिला युवा कांग्रेस नेता ने विंग के राष्ट्रीय सचिव को पत्र लिखकर एक कार्यकारी सदस्य पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पत्र में उसने कहा है कि शराब के नशे में राज्य के कार्यकारी सदस्य विवेक नायर ने उसका यौन शोषण करने की कोशिश की. घटना पलक्कड़ में आयोजित यूथ कांग्रेस के तीन दिवसीय युवा चिंतन शिविर के दौरान की बताई जा रही है. मालूम एक से तीन जुलाई तक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया.
इस वजह से हुई कार्रवाई
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. राज्य नेतृत्व ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि निलंबन यौन शोषण के आरोप में नहीं बल्कि, राज्य में अराजकता पैदा करने और नेतृत्व का अपमान करने के लिए किया गया. बयान के मुताबिक, यौन शोषण के संबंध में किसी से शिकायत नहीं मिली है. युवा कांग्रेस ने कहा कि अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो वे पीड़ित का समर्थन करेंगे.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
निलंबन पत्र में कहा गया कि हाल ही में आपको अनुचित आचरण के लिए बर्खास्त किए जाने के बाद संगठन में फिर से शामिल किया गया था. एक महीने पहले आपको यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था.
शिबी की रिपोर्ट