scorecardresearch
 

PM Modi Social Media Accounts: महिला दिवस पर PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालेंगी महिलाएं

International Women's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर एक खास पहल की घोषणा की है. इस बार वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स महिलाओं को सौंपेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर एक अनोखी पहल की घोषणा की है. इस बार वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाओं को सौंपेंगे, ताकि वे अपने जीवन, अनुभवों और उपलब्धियों को देश-दुनिया के साथ साझा कर सकें. रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा, 'आइए, हम महिलाओं की अदम्य शक्ति का सम्मान करें और इसे उत्सव के रूप में मनाएं.' उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की और कहा कि इस पहल के माध्यम से प्रेरणादायक महिलाएं अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगी.

Advertisement

महिला शक्ति को मिलेगा बड़ा मंच
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी (NaMo) ऐप के जरिए इच्छुक महिलाएं इस पहल में शामिल हो सकती हैं. उनके द्वारा चुनी गई कुछ महिलाओं को 8 मार्च को प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स (X, Instagram आदि) से अपनी कहानी साझा करने का मौका मिलेगा.

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने ऐसी पहल की है. इससे पहले 2020 में भी उन्होंने सात प्रमुख महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स सौंपे थे. एक्स, यूट्यूब और इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स के साथ मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं.

हेल्थ और फिटनेस पर भी जोर
पीएम मोदी ने बढ़ती मोटापे की समस्या पर चिंता जताई और लोगों से तेल के सेवन में 10% की कटौती करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर एक व्यक्ति 10 लोगों को यह करने के लिए प्रेरित करे और यह सिलसिला आगे बढ़ता जाए, तो देश में स्वास्थ्य सुधार हो सकता है. रिसर्च का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से पीड़ित है और पिछले कुछ सालों में उनकी संख्या दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में यह चार गुना बढ़ गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने लोगों को मोटापे से बचने के उपाय करने के लिए प्रेरित करने के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के ऑडियो संदेश सुनाए.

भारत की अंतरिक्ष यात्रा और विज्ञान में प्रगति
प्रधानमंत्री ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में इसरो (ISRO) ने अपना 100वां रॉकेट लॉन्च किया, जो देश की अंतरिक्ष प्रगति का बड़ा संकेत है. उन्होंने युवाओं से विज्ञान और अनुसंधान में रुचि लेने और 28 फरवरी को 'नेशनल साइंस डे' पर एक दिन वैज्ञानिक बनने का आग्रह किया.

भारतीय संस्कृति में जानवरों का महत्व
पीएम मोदी ने भारत में वन्यजीव संरक्षण पर जोर दिया और बताया कि कैसे भारत में कई अनोखे जीव-जंतु पाए जाते हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि गुजरात के गिर जंगलों में एशियाई शेरों और कर्नाटक के बाघों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों ने अहम भूमिका निभाई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement