scorecardresearch
 

'महिलाएं अब अपनी शर्तों पर जीत रही हैं' Harper's Bazaar Women of the Year Awards में बोलीं इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी

इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने हार्पर बाजार वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कहा कि महिलाएं अब अपनी शर्तों पर सफलता हासिल कर रही हैं. इस समारोह में 18 दिग्गज महिलाओं को सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी.
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी.

इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में कहा कि महिलाएं अब अपनी शर्तों पर सफलता हासिल कर रही हैं. अवॉर्ड समारोह का आयोजन महिलाओं की ताकत और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए किया गया था.

Advertisement

कली पुरी ने अपने संबोधन में कहा, 'हमेशा से महिलाओं को पुरुषों की दुनिया में जीतने के लिए उनके जैसा बनने की जरूरत समझी जाती थी, लेकिन अब हम देख रहे हैं कि चीजें बदल रही हैं. महिलाएं अब अपनी शर्तों पर आगे बढ़ रही हैं. यह बदलाव धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से हो रहा है.'

यह भी पढ़ें: Harper's Bazaar Awards: गौरी खान को मिला 'Best Interior Designer' का खिताब 

कली पुरी ने अपने भाषण की शुरुआत मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट के जिक्र से की. उन्होंने कहा, 'मुझे टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में इस साल वेम्बली में जाने का मौका मिला और वहां मैंने जो देखा वह महिला शक्ति का असली प्रदर्शन था. 90 हजार महिलाएं, जो एक दूसरे से अंजान थीं, गा रही थीं, एक-दूसरे के साथ दोस्ती के ब्रेसलेट्स बांट रही थीं. यह सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं था, बल्कि एक मूवमेंट था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक स्टार अवनी लेखरा ने जीता Harper's Bazaar Sportswoman of the Year का अवॉर्ड 

उन्होंने स्विफ्ट को महिलाओं की ताकत और उनकी सफलता के सफर का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह इस बात की मिसाल हैं कि किस तरह एक महिला अपनी भावनाओं को अपनाते हुए भी सफल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे को मिला Harper's Bazaar Spotlight Actor of the year अवॉर्ड

कली पुरी ने समाज में महिलाओं की सफलता को लेकर हो रहे बदलावों की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा एक ऐसा समाज बनाया है जो पुरुषों की सफलता को तो बढ़ावा देता है, लेकिन महिलाओं के लिए वैसा माहौल नहीं बनाया गया. हालांकि, अब चीजें बदल रही हैं. अब बिजनेस स्कूलों में इमोशनल क्वोशन्ट (EQ) की ट्रेनिंग दी जा रही है, पुरुष पितृत्व के लिए अवकाश मांग रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि Harper's Bazaar Women of the Year Awards इस बदलाव का प्रतीक हैं. 157 साल से यह ब्रांड महिलाओं की आवाज बना हुआ है. उन्होंने कहा, 'आज हम यहां महिलाओं की अद्वितीय उपलब्धियों को सम्मानित कर रहे हैं. ये अवॉर्ड्स सिर्फ 'महिला कैटेगरी' तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये उन असाधारण व्यक्तियों के लिए हैं, जो किसी भी जेंडर-न्यूट्रल माहौल में मान्यता पा सकते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards में ईशा अंबानी, गौरी खान और नीरजा बिड़ला का डंका 

अवॉर्ड समारोह में इस बार 18 महिलाओं को सम्मानित किया गया. कली पुरी ने कहा कि ये पुरस्कार महिलाओं की ताकत और उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी महिलाओं को सुन रहे हैं, उनके साथ हैं, और हम उनकी सफलता की इस यात्रा में उनके साथ बने रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards: नीरजा बिड़ला Philanthropist of the Year अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

समारोह में इस बार एक नई परंपरा भी शुरू की गई, जिसमें हर अवॉर्ड विजेता ने दूसरी महिला की उपलब्धि का जश्न मनाते हुए पुरस्कार प्रदान किया, जिससे 'इंस्पिरेशन की एक चेन' बनी. कली पुरी ने उम्मीद जताई कि यह चेन आज के इस समारोह से आगे भी प्रेरणा और सशक्तिकरण का संदेश देती रहेगी.

ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी को मिला Harper's Bazaar Icon of the Year अवॉर्ड, मां और बेटी को किया समर्पित

Live TV

Advertisement
Advertisement