scorecardresearch
 

कर्नाटक बीच पर बिकिनी में सोशल मीडिया की इन्फ्लुएंसर, पहुंच गई पुलिस

कर्नाटक के उडुपी में एक बीच पर इन्फ्लुएंसर होने का दावा कर रही एक महिला को फोटोशूट से रोके जाने का मामला सामने आया है. उन्होंने इस मामले में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी और सवाल उठाया, "क्या लड़कियां सच में बीच एन्जॉय कर सकती हैं?"

Advertisement
X
ख्याति श्री
ख्याति श्री

अपने आपको इन्फ्लुएंसर होने का दावा कर रही एक महिला ने कर्नाटक में एक बीच पर बिकिनी में फोटो शूट करने से रोके जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि वह बीच पर एन्जॉय कर रही थी लेकिन कुछ पुलिसकर्मी आए, उन्हें रोक दिया और ये कि पूरे कपड़े पहनने की सलाह दी. महिला ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है.

Advertisement

मामला गुरुवार का है जब "इन्फ्लुएंसर" कर्नाटक में उडुपी जिले के पडुकेरे बीच पर अपने पति के साथ अपना समय बिताने पहुंची थी. मामले पर महिला "इन्फ्लुएंसर" ने एक रील वीडियो जारी किया, जिसमें उन्हें घटना पर अपनी बात रखी. उनका दावा है कि पुलिस ने उन्हें बीच पर शूटिंग करने से रोक दिया, क्योंकि उन्होंने "अशोभनीय" कपड़े पहन रखी थी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: कोप्पल में धार्मिक प्रतीक वाले लैंप पोस्ट पर हुआ विवाद, प्रशासन ने दिया हटाने का आदेश

पुलिस ने रोके जाने की घटना से किया इनकार

"इन्फ्लुएंसर" के दावे के बाद मालपे पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है और कहा कि इस तरह के मामले का कोई "रिकॉर्ड" नहीं है, और ये कि किसी पुलिसकर्मी को फोटोशूट रोकने के लिए निर्देश नहीं दिया गया था. महिला "इन्फ्लुएंसर" ख्याति श्री के साथ यह घटना हुई और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एक रील वीडियो जारी कर दी है.

Advertisement

कपड़े नहीं बदलने पर पीटने की धमकी

ख्याति श्री ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर मामले की जानकारी दी. अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा, "कर्नाटक के उडुपी बीच पर पुलिस ने मुझे बिकिनी पहनने की वजह से रोका. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो पुलिस अधिकारी ने कुछ गुंडों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर मैंने कपड़े नहीं बदले तो वे हमें पीटेंगे."

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में लड़की से दरिंदगी... अपहरण कर ले गया, फिर नशीली चीज देकर किया रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

"इन्फ्लुएंसर" ने अपने एक्स हैंडल पर अपने बायो में लिखा है, "नारीवादी, रंगभेद विरोधी, सांप्रदायिकता की दुश्मन." उन्होंने अपने हैंडल पर और भी इस तरह की पोस्ट्स शेयर कर रखी है, जिसमें उनका दावा है कि लोग उनको लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं. अपने एक पोस्ट में उन्होंने एक शख्स की तस्वीर शेयर की है, जिसने कथित रूप से उनपर विवादित टिप्पणी की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement