scorecardresearch
 

सैलून में हेयर वॉश करा रही महिला को आया 'Beauty Parlour Stroke', जानिए क्यों होता है ऐसा

सैलून में हेयर वॉश कराने के दौरान महिला Beauty Parlour Stroke Syndrome की शिकार हो गई. देर तक गर्दन पीछे किए रहने के कारण खून का थक्का जम गया था. इसके कारण महिला को स्ट्रोक आ गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हैदराबाद (Hyderabad) में बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्यूटी पार्लर पर हेयर कट के लिए गई महिला ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम (Beauty Parlour Stroke Syndrome) की शिकार हो गई. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर का कहना है कि महिला की हालत में सुधार आया है. मगर, उसे ठीक होने में अभी समय लगेगा.

Advertisement

हुआ यूं कि 50 वर्षीय महिला ब्यूटी सैलून में हेयर कट के लिए गई हुई थी. सैलून में उसका हेयर वॉश किया जा रहा था. इसी दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई. बाद में पता चला कि उसे 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' हुआ था. महिला की हालत बिगड़ते ही सैलून में मौजूद लोगों के हाथ-पैर फूल गए. तुरंत ही महिला को शहर के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

इसलिए आता है Beauty Parlour Stroke

अपोलो हॉस्पिटल्स के सीनियर कंसल्टेंट सुधीर कुमार के अनुसार, 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' तब होता है, जब जब किसी को काफी देर तक गर्दन पीछे की ओर ऊपर करके और पैर सीधे करके बैठाया जाता है. आमतौर पर पार्लर में बाल धुलाने के लिए बनी कुर्सी पर जैसे लोग बैठते हैं, वह स्थिति हानिकारक होती है. 

सैलून में हेयर वॉश के दौरान रेक्लाइनिंग पोजिशन में बिठाकर गर्दन पीछे की जाती है. कई बार गर्दन को एक ही तरफ काफी समय के लिए रखना पड़ता है. हेयर वॉश के बाद बाल सुखाने के लिए भी गर्दन को पीछे की तरफ झुकाए रखना होता है.

Advertisement

इस पूरी प्रक्रिया में 40-45 मिनट का समय लगता है. इतने लंबे समय तक इस पोजिशन में रहने के कारण वर्टेब्रल आर्टिरी (कशेरुका धमनी) सिकुड़ जाती है.

बन जाता है रक्त का थक्का 

20-30 मिनट के बाद रक्त की आपूर्ति इतनी कम हो जाती है कि रक्त का थक्का बन जाता है. इसके कारण स्ट्रोक जैसे हालत पैदा हो जाते हैं, जिसे ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम कहा जाता है.

उन्होंने आगे बताया कि महिला की साथ भी ऐसा ही हुआ है. गर्दन पीछे झुकाए रखने के कारण उसके सेरिबैलम में खून का थक्का जम गया था. फिलहाल वो खतरे बाहर है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में 2-3 हफ्ते का समय लग जाएगा.

अमेरिका में आया था सबसे पहला मामला

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम का सबसे पहले अमेरिका में आया था. साल 1993 में पार्लर पर गई एक महिला को इसकी शिकायत हुई थी. इसके बाद से इस तरह की स्थिति होने पर ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम नाम दिया जाने लगा. 

 

Advertisement
Advertisement