scorecardresearch
 

चरित्र पर सवाल, जेवर एयरपोर्ट का जिक्र और... सीमा हैदर पर आगबबूला महिलाएं

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि अब ग्रेटर नोएडा की कुछ महिलाओं ने सीमा का विरोध शुरू कर दिया है. महिलाओं ने उसे चरित्रहीन बताते हुए पाकिस्तान का एजेंट करार दिया है. महिलाओं ने कहा कि वो यहां बन रहे जेवर एयरपोर्ट पर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.

Advertisement
X
सीमा हैदर पर आग बबूला हुई महिलाएं
सीमा हैदर पर आग बबूला हुई महिलाएं

पबजी गेम खेलने के दौरान प्यार होने के बाद सरहद पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर इन दिनों चर्चा में है. वो यूपी के ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के घर में रह रही है. एक तरफ जहां इलाके के कुछ लोग उन्हें बहू मान रहे हैं वहीं कई महिलाओं ने सीमा हैदर का विरोध भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

रबूपुरा कस्बे की महिलाओं ने सीमा हैदर का खुलकर विरोध किया है और कहा है कि यहां बन रहे जेवर एयरपोर्ट के कारण सीमा हैदर किसी बड़ी वारदात को दे सकती है. महिला ने उसे पाकिस्तानी एजेंट बताया है.

महिलाओं ने कहा कि सीमा हैदर जासूस है और वह किसी मिशन के तहत यहां आई है क्योंकि यहां जेवर एयरपोर्ट बन रहा है. वह इस इलाके के लिए खतरा है. महिलाओं ने कहा कि वो  किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.

महिलाओं ने अंजू को भी नहीं छोड़ा

महिलाओं ने हमारे सहयोगी चैनल यूपी तक से बातचीत करते हुए सीमा हैदर को चरित्रहीन करार दे दिया. महिलाओं ने कहा कि सचिन सीमा हैदर के लायक नहीं है. इससे उनके समाज की बेटियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा. महिलाओं ने ये भी दावा किया की सीमा हैदर गर्भवती है और उसे पांचवां बच्चा होने वाला है.

Advertisement

महिलाओं ने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को भी चरित्रहीन बताया. महिलाओं ने कहा कि वो अपने पति को छोड़कर गई है. इस दौरान कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने सीमा हैदर को गालियां भी दी और उसके लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. 

वकील एपी सिंह पर भी बरसी महिलाएं

वहीं स्थानीय युवकों ने भी सीमा हैदर और सचिन का खुलकर विरोध किया और उसे समाज के लिए घातक बताया. सीमा हैदर का केस लड़ रहे उनके वकील एपी सिंह के बारे में महिलाओं ने कहा कि वो आदमी किसी काम का नहीं है और हमेशा गलत लोगों को ही सहारा देता है.

महिलाओं ने उस पर तंज कसते हुए कहा कि उसको वकालत छोड़ कर एजेंट बन जाना चाहिए और महिलाओं की डोली लाने और ले जाने का काम करना चाहिए.

एटीएस कर रही कार्रवाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग सीमा हैदर के जासूस होने का शक जता रहे हैं जिसके बाद एटीएस की टीम अभी तक दो बार उससे पूछताछ भी कर चुकी है. इसी मामले में रविवार को एटीएस ने कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर से दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया था. उन पर सीमा हैदर और सचिन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का आरोप है. 

 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement