scorecardresearch
 

इस लकड़ी की बुलेट को जो कोई भी देखता है, देखता ही रह जाता है

जिधिन का कहना है कि जब तक लकड़ी की बुलेट तैयार हुई तो इसकी लागत असली बुलेट बाइक के दाम जितनी ही पहुंच गई. उसने शान से अपनी रियल बुलेट के साथ ही इस लकड़ी की बुलेट को भी रखा हुआ है.

Advertisement
X
केरल के युवक ने लकड़ी का बुलेट तैयार किया (फाइल फोटो)
केरल के युवक ने लकड़ी का बुलेट तैयार किया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के युवक ने बुलेट का लकड़ी से हू-ब-हू मॉडल तैयार किया
  • वक्त लगा दो साल, लागत असली बुलेट बाइक जितनी ही

क्या आपने ‘लकड़ी की बाइक’ के बारे में सुना है?  केरल के रहने वाले एक युवक को ‘बुलेट बाइक्स’ से दीवानगी की हद तक लगाव है. इसी दीवानगी की वजह से उसने बुलेट बाइक का लकड़ी का मॉडल तैयार किया है.  

Advertisement

कारुलई कलाम का इलाका सागवान (Teak) की लकड़ी से भरा हुआ है. इसी क्षेत्र में रहने वाले जिधिन कारूलाई ने सागवान की लकड़ी से बुलेट बाइक की ‘हू-ब-हू’ रेप्लिका तैयार की है.

जिधिन का कहना है कि जब तक लकड़ी की बुलेट तैयार हुई तो इसकी लागत असली बुलेट बाइक के दाम जितनी ही पहुंच गई. उसने शान से अपनी रियल बुलेट के साथ ही इस लकड़ी की बुलेट को भी रखा हुआ है. दूर दूर से लोग जितिन के घर इस लकड़ी की बुलेट को देखने पहुंच रहे हैं.   

पेशे से इलैक्ट्रिशियन जिधिन ने लकड़ी की बुलेट तैयार करने के लिए दो साल तक कड़ी मेहनत की. इस दौरान उसने सारा वक्त इसी काम में लगाया.  

देखें: आजतक LIVE TV

पांच साल विदेश में रह चुके जिधिन ने इस काम के लिए एक बुलेट बाइक भी खरीदी. सात साल पहले जितिन ने लकड़ी की बुलेट का मिनिएचर मॉडल तैयार किया था. तभी से जितिन को धुन सवार थी कि वो बुलेट के रियल साइज जितना ही लकड़ी का मॉडल बनाएगा. इसके लिए उसने अपने घर में लगे सागवान के दो पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल किया.  

Advertisement

लकड़ी की बाइक के पहिए तैयार करने के लिए जिधिन ने मलेशियाई लकड़ी का इस्तेमाल किया. इसी तरह फ्यूल टैंक बनाने के लिए शीशम की लकड़ी से जिधिन ने काम लिया. बाकी मॉडल के सारे हिस्से में सागवान की लकड़ी का ही इस्तेमाल हुआ.  

दिलचस्प ये है कि जिधिन ने लकड़ी की बुलेट तैयार करने में और किसी शख्स की मदद नहीं ली. सब कुछ खुद ही किया.  

(मल्लापुरम से गोपी उन्नीथन के इनपुट्स के साथ)

 

Advertisement
Advertisement