महिला बॉक्सर्स ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीते थे. महिला बॉक्सर्स की इस सफलता की गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई दी. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सदस्यों ने पदक विजेता महिला बॉक्सर्स को बधाई दी और कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है. हमारी महिला बॉक्सर्स ने नई दिल्ली में संपन्न हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा कि ये युवा एथलीट्स के लिए प्रेरक सिद्ध होगा. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमारी महिला बॉक्सर्स ने प्रतिद्वंदी की हवा निकाली है.
उन्होंने कहा कि हमारी महिला बॉक्सर्स की इस सफलता ने फिर साबित किया है कि ये नारी शक्ति का युग है. पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर्स निकहत जरीन, लवलीना, नीतू और स्वीटी को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीत के लिए राज्यसभा में बधाई दी गई. सभापति ने इन खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने इन खिलाड़ियों के कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी बधाई दी.
सभापति जब बोल रहे थे, राज्यसभा में नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे. गौरतलब है कि हाल ही में नई दिल्ली में ववआयोजित हुए वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में चार महिला बॉक्सर्स निकहत जरीन, लवलीना, नीतू और स्वीटी ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया में देश का डंका बजाया था. निकहत जरीन ने लगातार दूसरी बार वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था.
एमसी मैरीकॉम के बाद लगातार दो बार वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा करने वाली निकहत पहली भारतीय महिला बॉक्सर हैं. निकहत से पहले एमसी मैरीकॉम लगातार दो वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा कर चुकी हैं.