scorecardresearch
 

अमेरिका: पत्नी की हत्या से पहले दूसरी की तलाश, नेपाली शख्स ने गूगल पर तलाशी थी टिप्स

अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले नरेश भट्ट पर अपनी पत्नी ममता काफले भट्ट की हत्या का आरोप लगा है. यह मामला चार महीने पहले उनकी पत्नी के लापता होने के बाद सामने आया. जांच में पता चला कि उसने ने गूगल पर शादी के नियम जानने के लिए सर्च किया था, "पत्नी के मरने के बाद दोबारा शादी में कितना समय लगता है."

Advertisement
X
नरेश भट्ट और ममता भट्ट
नरेश भट्ट और ममता भट्ट

अमेरिका में नेपाल के एक नागरिक पर अपनी पत्नी की हत्या करने का मुकदमा चल रहा है और उसे आरोपित किया गया है. जांच के दौरान पता चला कि उसने पत्नी की हत्या से पहले ही दूसरी पत्नी की तलाश शुरू कर दी थी. उनके लापता होने से कुछ महीने पहले उसने गूगल किया था, "पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी कब तक कर सकते हैं."

Advertisement

एक 28 वर्षीय नर्स और एक बेटी की मां ममता काफले भट्ट की उनके पति ने हत्या कर दी थी. इस आरोप में उनके पति नरेश भट्ट को अमेरिकी अदालत में आरोपित किया गया है. ममता और नरेश, दोनों ही नेपाली मूल के होने की जानकारी मिली है. ममता के परिवार का संबंध नेपाल के काव्रेपालांचोक जिले से है, जबकि नरेश कंचनपुर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: नशे में डूबे लोग, फुटपाथ पर बसेरा... जब एक भारतीय ने दिखाई अमेरिका की ये तस्वीर

मंगलवार को किया जाएगा अदालत में पेश

प्रिंस विलियम काउंटी की अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक, नरेश भट्ट पर हत्या के आरोपों के साथ-साथ शव को खुर्द-बुर्द करने का भी आरोप है. आरोपी नरेश भट्ट फेयरफैक्स काउंटी पुलिस में रिक्रूट थे और अमेरिकी आर्मी रिजर्व में लॉजिस्टिक्स एक्सपर्ट थे. उन्हें मंगलवार को औपचारिक रूप से अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

सितंबर में अदालत ने खारिज की थी जमानत की मांग

नरेश भट्ट को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया गया था. जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि डीएनए जांच में उनके घर में मिला खून ममता का है, जो साबित करता है कि उनकी हत्या 29 जुलाई को हुई थी. जांच में मुख्य बेडरूम और बाथरूम में खून के धब्बे भी मिले थे. गवाहों के मुताबिक, भट्ट को वॉलमार्ट से चाकू खरीदते और उसकी पत्नी के गायब होने के बाद कचरा फेकते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें: बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश... तीन दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, संपत्ति हड़पना चाहता था आरोपी

कौन है ममता भट्ट?

ममता भट्ट आखिरी बार 27 जुलाई को यूवीए हेल्थ प्रिंस विलियम मेडिकल सेंटर में देखी गईं थी, जहां वह नर्स के रूप में काम करती थीं. ममता के कलीग्स ने उसके गायब होने पर चिंता जताई और पुलिस को सतर्क किया था. मामले की जांच के दौरान, पुलिस ने नरेश को बिना जमानत के हिरासत में रखा है. अब इस मामले की सुनवाई में सभी की नजर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement