World Cup 2023: विश्व कप का फाइनल मुकाबले जीतने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. आज दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोटी स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. पूरे देश में उत्साह का माहौल है. स्टेडियम के बाहर भी फैन्स का जमावड़ा है. 10 साल बाद टीम इंडिया फाइनल जीतने के लिए तैयार ह., ऐसे में सभी फैन्स काफी खुश भी हैं और इमोशनल भी हैं. ऐसे में हर क्रिकेट फैन को फाइनल की बधाई देना तो बनता है.
> खेलो दिल से, हर लम्हा बना दो मजेदार
फाइनल मैच में जीत हो इतनी विराट
वर्ल्ड कप 2023 बन जाए हमेशा के लिए यादगार
गुड लक टीम इंडिया!
> जीत की दिशा में बढ़ते चलो
दिल में जोश, हौसला मत हारो
खेल का मैदान है जंग का सागर
वर्ल्ड कप के फाइनल में विजय बनो
गुड लक टीम इंडिया!
> परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है,
तब किसी एक से नहीं
पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं.
हमारी तरफ से टीम इंडिया को बधाई!
> हर वार को ऐसे ही बनाओ सफल
यूं ही रचते जाओ इतिहास,
साधुवाद देता हूं मैं आपको
वर्ल्ड कप 2023 के लिए बहुत-बहुत बधाई!
> हर सपना पूरा हुआ तुम्हारा
सफल हो गया जैसे जीवन
इस सफलता से महकते रहो
जैसे महकता है चन्दन!
> ना सिर्फ खुद का बल्कि
देश का नाम रोशन किया है
हर किसी की जुबान पर नाम है तुम्हारा
तुमने कामयाब होकर हर जगह
अपनी जीत का बिगुल बजाया है
वर्ल्ड कप 2023 के लिए बधाई!