scorecardresearch
 

World Hindi Day 2023: इन खास मैसेज से दें विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

विश्‍व आज 10 जनवरी को 'वर्ल्‍ड हिंदी डे'  मना रहा है. हर वर्ष 10 जनवरी को विश्‍व में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से इसे मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
World Hindi Day (Representational Image)
World Hindi Day (Representational Image)

हर साल 10 जनवरी को 'विश्व हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को विश्‍व में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है. इस वर्ष की हिंदी दिवस की थीम है 'हिंदी को जनमत की भाषा बनाना, बगैर उनकी मातृभाषा की महत्‍ता को भूले.' आप अपने दोस्तों, करीबियों और परिवार के सदस्यों को नीचे दिए गए शुभकामना संदेश भेजकर आज के इस दिन की शुरुआत कर सकते हैं. 

Advertisement

> हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है. 
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है
 हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं!

हिंदी का पूरे विश्व में हो गान,
हिंदी को बनाएं भारत की शान

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं   

है भारत की आशा हिंदी, है भारत की भाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! 

हम सबका अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 

 

Advertisement
Advertisement