scorecardresearch
 

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में जुटेंगे दुनियाभर के नेता, भारत से ये मंत्री करेंगे शिरकत

दुनिया भर के 50 से अधिक राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के अलावा, संयुक्त राष्ट्र, आईएमएफ, विश्व बैंक, इंटरपोल, नाटो, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और डब्ल्यूटीओ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष अधिकारियों के भी डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक 2025 के लिए दावोस में होने की उम्मीद है. बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार और अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस सहित पाकिस्तान और बांग्लादेश के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक जनवरी 2025 में होनी है
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक जनवरी 2025 में होनी है

स्विट्जरलैंड के दावोस में अगले महीने होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक मीटिंग 2025 के लिए दुनिया भर के सैकड़ों नेता और बिजनेसमैन जुटेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीआर पाटिल, चिराग पासवान, के राम मोहन नायडू और जयंत चौधरी, तीन मुख्यमंत्रियों - देवेंद्र फडणवीस, चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी भारत की तरफ से शामिल होंगे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू के साथ उनके बेटे और उनके राज्य के वरिष्ठ मंत्री नारा लोकेश भी शामिल होंगे, जबकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा और उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना भी 20 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले दुनिया के अमीर और शक्तिशाली लोगों के पांच दिवसीय वार्षिक समागम में शामिल होंगे. इसके अलावा मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी इसमें शामिल होंगी. 

बता दें कि दुनिया भर के 50 से अधिक राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के अलावा, संयुक्त राष्ट्र, आईएमएफ, विश्व बैंक, इंटरपोल, नाटो, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और डब्ल्यूटीओ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष अधिकारियों के भी डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक 2025 के लिए दावोस में होने की उम्मीद है. बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार और अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस सहित पाकिस्तान और बांग्लादेश के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी भी इस मीटिंग में हो चुके हैं शामिल

रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री वैष्णव ने भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद से स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी के साथ पिछली डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक में भाग लिया था. इस बार वैष्णव के साथ जल शक्ति मंत्री पाटिल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पासवान, नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू और कौशल विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री चौधरी भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहले इस मीटिंग में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलन में उनकी भागीदारी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिसका मुख्य विषय इस बार 'बुद्धिमान युग के लिए सहयोग' होगा.

उम्मीद है कि इस वार्षिक बैठक में दुनिया भर के लगभग 50 राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के भाग लेने की उम्मीद है, यह बैठक अमेरिका में सत्ता परिवर्तन और यूक्रेन युद्ध तथा पश्चिम एशिया संकट सहित विभिन्न भू-राजनीतिक और व्यापक आर्थिक मुद्दों की पृष्ठभूमि में होगी.

पहली बार पीएम मोदी 2018 में हुए थे शामिल

मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ने क्रमशः भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पहली बार 2018 में WEF वार्षिक बैठक में भाग लिया था. जबकि मोदी इस वर्ष की शुरुआत में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने, ट्रम्प 20 जनवरी को दूसरी बार पदभार ग्रहण करने वाले हैं, और उनकी वापसी दावोस में चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक होने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement