रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर बीते दिनों महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. अब इसको लेकर एक बार फिर रेसलर बजरंग पूनिया ने मोर्चा खोल दिया है.
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि वो इस मुद्दे को लेकर फिर विरोध करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे. बता दें कि बृजभूषण सिंह को लेकर खिलाड़ियों ने जंतर मंतर प्रदर्शन भी किया था.
पहलवानों का आरोप था कि रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अपशब्दों का प्रयोग किया था और खिलाड़ियों को गाली भी दी गई थी. पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, हम यहां खेलने आए हैं. वो विशेष रूप से खिलाड़ी और राज्य को टारगेट कर रहे हैं.
विनेश फोगाट का कहना था कि घायल होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. नेशनल ना खेलने की बात करते हैं. विनेश ने रोते हुए कहा कि अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का बोला था. फेडरेशन ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया. मैं इसके बाद सुसाइड करने की सोच रही थी.
बजरंग पूनिया ने कहा था कि महासंघ द्वारा हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. फेडरेशन द्वारा एक दिन पहले ही नियम बना लिए जाते हैं. सारी भूमिका प्रेसिडेंट निभा रहे हैं. प्रेसिडेंट हमसे गाली-गलौज करते हैं. प्लेयर्स को थप्पड़ मार दिया था.
बृजभूषण सिंह ने दी थी सफाई
वहीं, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मैंने किसी खिलाड़ी का उत्पीड़न नहीं किया है. यौन शोषण के आरोप पर उन्होंने पूछा था- मैंने किसका किया? खिलाड़ियों के शोषण के आरोप गलत हैं. जिसका आरोप है, उसे सामने आना चाहिए. कुछ पहलवान ट्रायल देना नहीं चाहते थे. अगर कुछ दिक्कत थी तो 10 साल से क्या कर रहे थे. ओलंपिक के लिए हमने नियम बनाए हैं.