देश के नामचीन पहलवान जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. खेल मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके साथ डिनर किया था. पहलवानों और खेल मंत्री के बीच ये बैठक 10 बजे से करीब पौने दो बजे तक चली. उधर, बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को फोन कर 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश सुनाया दिया गया है. हालांकि, बृजभूषण शरण का कहना है कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. बृजभूषण शरण 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Indian Olympic Association द्वारा जो सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, उसके बाद रेसलर भी अपने विरोध प्रदर्शन पर पुनर्विचार करने वाले हैं. विनेश फोगाट ने भी कहा था कि अगर उनकी सभी मांगे मानी गई तो ठीक वरना वे अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर ही चटाई बिछा प्रैक्टिस करेंगी.
कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है. IOA ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी की अध्यक्षता मैरी कॉम करेंगी. जबकि अलकनंदा अशोक उपाध्यक्ष होंगी. सदस्यों में डोला बनर्जी, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने वाले हैं. पहले वे शाम को मीडिया से बात करने वाले थे. लेकिन अब उनके बेटे ने साफ कर दिया है कि जब तक एनुअल मीट नहीं हो जाती, तब तक मीडिया में कोई बयान नहीं दिया जाएगा.
'मामला राजनीतिक ज्यादा...', पहलवानों के धरने पर बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने उस विवाद पर सिर्फ इतना कहा है कि यहां मामला राजनीतिक ज्यादा है, बाकी चीजें इसमें कम हैं.
विनेश फोगाट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी तक उनकी कुछ मांगों को नहीं माना गया है. उनके मुताबिक अगर उनकी सभी मांगों को नहीं माना जाएगा तो सभी रेसलर जंतर मंतर पर ही प्रदर्शन करेंगे. वे वहीं पर अपनी चटाई लेकर आएंगे और प्रैक्टिस करेंगे.
विनेश फोगाट की तरफ से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने से पहले एक बयान जारी किया गया है. उस बयान में विनेश फोगाट ने बताया है कि कल भी खेल मंत्री के साथ जरूरी मीटिंग हुई थी. लेकिन कुछ मुद्दों पर असहमति थी. ऐसे में उन्होंने फिर शाम 6 बजे मिलने के लिए बुलाया है. सभी रेसलर वहां जाने वाले हैं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज फिर रेसलरों से मुलाकात करने जा रहे हैं. फिर शाम को 6 बजे उनकी एक अहम बैठक होने जा रही है. कल डिनर टेबल पर भी रेसलरों के साथ उनका मंथन हुआ था.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की तरफ से बीजेपी पर निशाना साधा गया है. उन्होंने कहा है कि ये कैसी पार्टी है जो अपने एक सांसद के खिलाफ व्हिप भी जारी नहीं कर सकती है. अगर बृजभूषण छूट गए तो वापस कुर्सी संभाल लेंगे, खेल मंत्री को उनका इस्तीफा लेना चाहिए.
आज शाम 5.45 पर Indian Olympic Association की एक वर्चुअल मीटिंग होने जा रही है. रेसलरों की तरफ से ही IOA को पूरी घटना के बारे में बताया गया था. अब उन तमाम आरोपों पर मंथन होगा.
बीजेपी नेता और रेस्लर बबीता फोगाट ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस को घेरा है. उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि खिलाड़ियों की लड़ाई प्रधानमंत्री, स्मृति ईरानी या फिर बीजेपी से नहीं है. उनकी लड़ाई एक शख्स के खिलाफ है. उनकी लड़ाई तो फेडरेशन के खिलाफ है. मैं कांग्रेस पार्टी को यह कहना चाहती हूं कि वह अपने फायदे के लिये खिलाड़ियों के आंदोलन पर ओछी राजनीति करना बंद करें.
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के नामचीन पहलवानों का जंतर-मंतर पर लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी है. इन सबके बीच धरना दे रहे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. माना जा रहा है कि अब WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं.
पढ़ें पूरी खबर: Wrestler protest: महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी, बढ़ सकती हैं बृजभूषण सिंह की मुसीबतें
इस मामले में दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफे हुए, ना कार्रवाई. देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं, ये बेहद शर्मनाक है.
Boxer Vijender Singh joins wrestlers' protest against the Wrestling Federation of India, at Jantar Mantar in Delhi
— ANI (@ANI) January 20, 2023
"I've come here to meet the wrestlers today," he says. pic.twitter.com/qUXBK0Oc0o
Wrestling Federation of India (WFI) President Brij Bhushan Sharan Singh is to now hold a press conference after 4pm at the Wrestling Training Centre in Nawabganj, Gonda district, Uttar Pradesh, today. https://t.co/1Aw2Y0NxO9 pic.twitter.com/KB5H4H6BAH
— ANI (@ANI) January 20, 2023
सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने पहलवानों को आरोपों की जांच और मांगों पर विचार के लिए कमेटी बनाने का सुझाव दिया है. इस पर पहलवान राजी नहीं हैं.
बृजभूषण शरण सिंह आज गोंडा में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इससे पहले गुरुवार देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर धरना देने वाले पहलवान उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. यहां पहलवानों के साथ खेल मंत्री ने डिनर किया. रात 10 बजे शुरू हुई बैठक देर रात करीब पौने दो बजे तक चली. हालांकि आज फिर से खेल मंत्री और खिलाड़ियों के बीच बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को फोन किया गया और 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश सुनाया दिया गया है. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह अभी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वे खेल महासंघ की 22 जनवरी को आयोजित इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का निर्णय लेंगे. माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण तय समय में इस्तीफा नहीं देते हैं तो पद से हटा दिया जाएगा.
दूसरे दिन गुरुवार को फिर पहलवानों ने मोर्चा खोला और बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी. दूसरे दिन धरनास्थल पर पहलवानों की संख्या भी बढ़ गई. इस बीच, खेल मंत्रालय ने पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया और उनकी मांगें सुनी. शाम को पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बृजभूषण शरण सिंह की सफाई पर सीधे तौर पर हमला किया और कहा- अगर उनमें हिम्मत है तो 2 मिनट सामने बैठकर दिखाएं. यहां 6 महिला पहलवान ऐसी हैं, जिनके साथ यौन शोषण हुआ है और वो सबूत के साथ सामने आने के लिए तैयार हैं. हालांकि, हम कुश्ती का भविष्य खराब नहीं करना चाहते हैं.
बृजभूषण सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवानों का ये धरना शाहीन बाग जैसा प्रायोजित है. मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि ये चंद वही खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो चुका है. वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि जब मैंने कुछ किया ही नहीं है तो फिर किसी बात का डर नहीं है.
खेल मंत्रालय इस मामले में एक्शन में आ गया है. बुधवार रात ही कुश्ती महासंघ को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए और 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा. लखनऊ में 18 जनवरी से होने वाले कैम्प को रद्द कर दिया गया. दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया और खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा. अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह से भी बात की. बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय कुश्ती संघ से खुश नहीं है. खेल मंत्रालय एक्शन लेने पर विचार कर रहा है. आरोपों की जांच के लिए कमेटी का भी गठन किया जा सकता है.
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला और विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. खिलाड़ियों का कहना था कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया जाता है. उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. WFI अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं और गाली-गलौज करते हैं. पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है. वहीं, आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई दी और कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं.