scorecardresearch
 
Advertisement

कुश्ती पर दंगल LIVE: रेसलर्स-खेल मंत्री की मीटिंग जारी, बृजभूषण सिंह ने कैंसल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जनवरी 2023, 11:25 PM IST

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. पहलवानों और खेल मंत्री के बीच ये बैठक 10 बजे से करीब पौने दो बजे तक चली.

 WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह

देश के नामचीन पहलवान जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. खेल मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके साथ डिनर किया था. पहलवानों और खेल मंत्री के बीच ये बैठक 10 बजे से करीब पौने दो बजे तक चली. उधर, बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को फोन कर 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश सुनाया दिया गया है. हालांकि, बृजभूषण शरण का कहना है कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. बृजभूषण शरण 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

11:25 PM (2 वर्ष पहले)

कमेटी बनने से खुश रेसलर?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

Indian Olympic Association द्वारा जो सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, उसके बाद रेसलर भी अपने विरोध प्रदर्शन पर पुनर्विचार करने वाले हैं. विनेश फोगाट ने भी कहा था कि अगर उनकी सभी मांगे मानी गई तो ठीक वरना वे अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर ही चटाई बिछा प्रैक्टिस करेंगी.


 
11:23 PM (2 वर्ष पहले)

सात सदस्यों की बनाई गई कमेटी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है. IOA ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी की अध्यक्षता मैरी कॉम करेंगी. जबकि अलकनंदा अशोक उपाध्यक्ष होंगी. सदस्यों में डोला बनर्जी, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं.

7:08 PM (2 वर्ष पहले)

बृजभूषण आज नहीं करेंगे मीडिया से बात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने वाले हैं. पहले वे शाम को मीडिया से बात करने वाले थे. लेकिन अब उनके बेटे ने साफ कर दिया है कि जब तक एनुअल मीट नहीं हो जाती, तब तक मीडिया में कोई बयान नहीं दिया जाएगा.

'मामला राजनीतिक ज्यादा...', पहलवानों के धरने पर बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

7:07 PM (2 वर्ष पहले)

विवाद पर वीके सिंह क्या बोले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने उस विवाद पर सिर्फ इतना कहा है कि यहां मामला राजनीतिक ज्यादा है, बाकी चीजें इसमें कम हैं.

Advertisement
5:43 PM (2 वर्ष पहले)

जंतर-मंतर पर करेंगे प्रैक्टिस- विनेश फोगाट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विनेश फोगाट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी तक उनकी कुछ मांगों को नहीं माना गया है. उनके मुताबिक अगर उनकी सभी मांगों को नहीं माना जाएगा तो सभी रेसलर जंतर मंतर पर ही प्रदर्शन करेंगे. वे वहीं पर अपनी चटाई लेकर आएंगे और प्रैक्टिस करेंगे.

5:30 PM (2 वर्ष पहले)

खेल मंत्री से मिलने से पहले विनेश का नया बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

विनेश फोगाट की तरफ से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने से पहले एक बयान जारी किया गया है. उस बयान में विनेश फोगाट ने बताया है कि कल भी खेल मंत्री के साथ जरूरी मीटिंग हुई थी. लेकिन कुछ मुद्दों पर असहमति थी. ऐसे में उन्होंने फिर शाम 6 बजे मिलने के लिए बुलाया है. सभी रेसलर वहां जाने वाले हैं.

4:47 PM (2 वर्ष पहले)

आज फिर रेसलरों से मिलेंगे अनुराग ठाकुर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज फिर रेसलरों से मुलाकात करने जा रहे हैं. फिर शाम को 6 बजे उनकी एक अहम बैठक होने जा रही है. कल डिनर टेबल पर भी रेसलरों के साथ उनका मंथन हुआ था.

4:44 PM (2 वर्ष पहले)

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का बीजेपी पर निशाना

Posted by :- sudhanshu maheshwari

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की तरफ से बीजेपी पर निशाना साधा गया है. उन्होंने कहा है कि ये कैसी पार्टी है जो अपने एक सांसद के खिलाफ व्हिप भी जारी नहीं कर सकती है. अगर बृजभूषण छूट गए तो वापस कुर्सी संभाल लेंगे, खेल मंत्री को उनका इस्तीफा लेना चाहिए. 

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में IOA की अहम मीटिंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज शाम 5.45 पर Indian Olympic Association की एक वर्चुअल मीटिंग होने जा रही है. रेसलरों की तरफ से ही IOA को पूरी घटना के बारे में बताया गया था. अब उन तमाम आरोपों पर मंथन होगा.

Advertisement
4:12 PM (2 वर्ष पहले)

बबीता फोगाट ने विवाद पर क्या बोला?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बीजेपी नेता और रेस्लर बबीता फोगाट ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस को घेरा है. उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि खिलाड़ियों की लड़ाई प्रधानमंत्री, स्मृति ईरानी या फिर बीजेपी से नहीं है. उनकी लड़ाई एक शख्स के खिलाफ है. उनकी लड़ाई तो फेडरेशन के खिलाफ है. मैं कांग्रेस पार्टी को यह कहना चाहती हूं कि वह अपने फायदे के लिये खिलाड़ियों के आंदोलन पर ओछी राजनीति करना बंद करें.

12:50 PM (2 वर्ष पहले)

महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के नामचीन पहलवानों का जंतर-मंतर पर लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी है. इन सबके बीच धरना दे रहे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. माना जा रहा है कि अब WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं.

पढ़ें पूरी खबर: Wrestler protest: महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी, बढ़ सकती हैं बृजभूषण सिंह की मुसीबतें
 

11:19 AM (2 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इस मामले में दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफे हुए, ना कार्रवाई. देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं, ये बेहद शर्मनाक है. 

10:54 AM (2 वर्ष पहले)

पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
10:26 AM (2 वर्ष पहले)

12 नहीं 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
9:23 AM (2 वर्ष पहले)

खेल मंत्रालय ने दिया कमेटी बनाने का सुझाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने पहलवानों को आरोपों की जांच और मांगों पर विचार के लिए कमेटी बनाने का सुझाव दिया है. इस पर पहलवान राजी नहीं हैं. 

8:16 AM (2 वर्ष पहले)

बृजभूषण की पीसी आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बृजभूषण शरण सिंह आज गोंडा में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.  

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

बृजभूषण शरण सिंह को हटाया जा सकता है- सूत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले गुरुवार देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर धरना देने वाले पहलवान उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. यहां पहलवानों के साथ खेल मंत्री ने डिनर किया. रात 10 बजे शुरू हुई बैठक देर रात करीब पौने दो बजे तक चली. हालांकि आज फिर से खेल मंत्री और खिलाड़ियों के बीच बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को फोन किया गया और 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश सुनाया दिया गया है. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह अभी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वे खेल महासंघ की 22 जनवरी को आयोजित इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का निर्णय लेंगे. माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण तय समय में इस्तीफा नहीं देते हैं तो पद से हटा दिया जाएगा.

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

पहलवानों ने दूसरे दिन भी खोला मोर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दूसरे दिन गुरुवार को फिर पहलवानों ने मोर्चा खोला और बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी. दूसरे दिन धरनास्थल पर पहलवानों की संख्या भी बढ़ गई. इस बीच, खेल मंत्रालय ने पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया और उनकी मांगें सुनी. शाम को पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बृजभूषण शरण सिंह की सफाई पर सीधे तौर पर हमला किया और कहा- अगर उनमें हिम्मत है तो 2 मिनट सामने बैठकर दिखाएं. यहां 6 महिला पहलवान ऐसी हैं, जिनके साथ यौन शोषण हुआ है और वो सबूत के साथ सामने आने के लिए तैयार हैं. हालांकि, हम कुश्ती का भविष्य खराब नहीं करना चाहते हैं.

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

मैं इस्तीफा नहीं दूंगा- बृजभूषण सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बृजभूषण सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवानों का ये धरना शाहीन बाग जैसा प्रायोजित है. मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि ये चंद वही खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो चुका है. वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि जब मैंने कुछ किया ही नहीं है तो फिर किसी बात का डर नहीं है.

Advertisement
8:14 AM (2 वर्ष पहले)

एक्शन में खेल मंत्रालय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

खेल मंत्रालय इस मामले में एक्शन में आ गया है. बुधवार रात ही कुश्ती महासंघ को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए और 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा. लखनऊ में 18 जनवरी से होने वाले कैम्प को रद्द कर दिया गया. दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया और खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा. अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह से भी बात की. बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय कुश्ती संघ से खुश नहीं है. खेल मंत्रालय एक्शन लेने पर विचार कर रहा है. आरोपों की जांच के लिए कमेटी का भी गठन किया जा सकता है. 

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

क्या है मामला?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला और विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. खिलाड़ियों का कहना था कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया जाता है. उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. WFI अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं और गाली-गलौज करते हैं. पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है. वहीं, आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई दी और कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. 

Advertisement
Advertisement