23 अप्रैल से जारी पहलवानों का प्रदर्शन जंतर मंतर से अब इंडिया गेट पहुंच गया है. पहलवान मंगलवार यानी आज जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालेंगे. पहलवानों का ये धरना कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है. पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने से शुरू हुआ ये प्रदर्शन नार्को टेस्ट की मांग तक पहुंच गया है. अब पहलवानों और बृजभूषण सिंह दोनों ने एक दूसरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है, आइए जानते हैं पहलवानों और कुश्ती संघ के बीच जारी जंग के 5 बड़े टर्निंग पॉइंट...
1- यौन उत्पीड़न के आरोप
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं. इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. तब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था. तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था. अब तीन महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की है.
2- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
धरना दे रहे पहलवानों ने 25 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था. पहलवानों ने कहा था कि उन्होंने 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी थी, लेकिन इसके आधार पर एक्शन नहीं लिया गया. इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए. पुलिस ने नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने पहलवानों के बयान भी दर्ज किये हैं.
3- सियासी दलों की एंट्री, खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में उतरीं
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों को विपक्ष का साथ मिला है. देशभर से बड़े नेता लगातार पहलवानों से मिलने पहुंच रहे हैं. हाल ही में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहलवानों से मिलने पहुंचे थे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी. इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद, सत्यपाल मलिक, योगेंद्र यादव , रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम नेता जंतर मंतर पहुंचे थे. उधर, हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में हैं. खाप पंचायतों के कई सदस्य पहलवानों के साथ धरने पर भी बैठे हैं.
पहलवानों के समर्थन में बीते 21 मई को हरियाणा के महम में एक खाप पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें फैसला लिया गया था कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के धरने का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
4- जंतर मंतर पर आधी रात को हुआ बवाल
4 मई को जंतर मंतर पर आधी रात को जमकर बवाल हुआ था. धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर हाथापाई का आरोप लगाया था. इस पूरे बवाल के पीछे मुख्य वजह फोल्डिंग बेड थी. दरअसल, बारिश के चलते गद्दे गीले हो गए थे, ऐसे में धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो ये पूरा बवाल शुरू हुआ. पहलवानों के मुताबिक, पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और महिला पहलवानों से भी दुर्व्यवहार किया गया. विनेश फोगाट मीडिया से बात करते वक्त रो पड़ीं थीं. इतना ही नहीं अगले दिन पहलवानों ने जीते हुए मेडल लौटाने का ऐलान किया था.
5- अब नार्को टेस्ट चैलेंज
पहलवानों ने बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ''मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी नार्को टेस्ट हो. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं.''
इस पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट हो. जिन जिन लड़कियों ने शिकायतें की हैं, वे सब नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन यह लाइव होना चाहिए. बृजभूषण को हीरो न बनाया जाए. उसके खिलाफ 7 लड़कियों ने शिकायत दी है. जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.